हैदराबाद: किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भले ही अंक तालिका में अंतिम स्थान पर चल रही हो लेकिन टीम के कप्तान डेविड मिलर का मानना है कि उनकी टीम अब भी मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में दौड़ में बनी हुई है.



कल रात सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट की शिकस्त के बाद मिलर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमें नौ और मैच खेलने हैं. इस टूर्नामेंट में अगर आप मुश्किल में भी हैं तो भी पूरे टूर्नामेंट में खेल सकते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि हमारी टीम काफी अच्छी है, शानदार खिलाड़ियों का मिश्रण है. निश्चित तौर पर हम दौड़ में बने हुए हैं. मुझे लगता है कि शत प्रतिशत.’’ किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पांच मैचों में सिर्फ दो अंक जुटाकर अंक तालिका में अंतिम स्थान पर चल रही है.



मिलर ने कहा, ‘‘बल्लेबाजी से निराश हूं. डेविड वार्नर :59 रन: ने शानदार बल्लेबाजी की. बेशक उसने टीम को बेहतरीन शुरूआत दिलाई. लेकिन हमने जिस तरह की वापसी की उस पर मुझे गर्व है क्योंकि पिछले कुछ मैचों में इसकी कमी दिख रही थी. लेकिन यह चिंगारी वापस का चुकी है.’’ किंग्स इलेवन पंजाब के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल अपनी फार्म को लेकर जूझ रहे हैं लेकिन मिलर ने कहा कि निखिल नाईक और अक्षर पटेल जैसे नये खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सकारात्मक पक्ष देखे जा सकते हैं.