नई दिल्ली: कल खेले गए सनराइज़र्स हैदराबाद और मुंबई इंडियन्स के बीच मुकाबले में सनराइज़र्स ने मुंबई को 85 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस दौरान मुंबई के डग-आउट में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे. 



मैच के बाद युवराज सिंह, सचिन के पास गए और अपने भगवान के पैर छूकर उन्होनें सचिन को प्रणाम किया. जी हां ये पहला मौका नहीं है जब युवराज ने दिग्गज सचिन के पैर छुएं हों. इससे पहले भी लॉर्ड्स के मैदान पर 2014 में जुलाई में रेस्ट ऑफ वर्ल्ड इलेवन और मेरिलीबोन क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए मुकाबले में युवराज सिंह ने सचिन के पैर छुए थे. 



उस मुकाबले में रेस्ट ऑफ वर्ल्ड के लिए खेलते हुए युवराज ने 132 रनों की पारी खेली थी जिसके बाद सचिन ने युवराज को क्लीन बोल्ड कर दिया था.



टीम इंडिया के मैच विनर युवराज सिंह, सचिन को अपनी प्रेरणा मानते हैं और विश्वकप 2011 में भारतीय टीम के विश्व विजेता बनने के बाद युवराज ने सचिन को ये विश्वकप समर्पित किया था. 



कल खेले गए आईपीएल के मुकाबले में युवराज की लय लौटती दिखी और उन्होनें 23 गेंदों पर अहम 39 रन भी बनाए. युवराज सिंह वर्ल्ड टी20 के क्वार्टरफाइनल में लगी चोट से उबर कर इसी महीने आईपीएल में खेलने लौटे हैं.