फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)

नई दिल्ली/हैदराबाद: आईपीएल सीजन-10 में 8 टीमों के बीच कड़े मुकाबले के बाद 47वें दिन हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के बीच फाइनल मुकाबला शुरू होने जा रहा है.


ग्रुप स्टेज और क्वालिफायर राउंड मुकबाले में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली मुंबई इंडियंस टीम के लिए फाइनल की राह आसान नहीं रही है. पुणे के खिलाफ पहले एलिमेनटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हरा का सामना करना पड़ा था. इस तरह फाइनल में जगह बनाने के लिए मुंबई को दूसरी बार केकेआर के साथ क्वालिफायर मुकाबला खेलना पड़ा. मुंबई की पलटन ने शानदार खेल का प्रर्दशन करते हुए केकेआर को 6 विकेट से हरा कर फाइनल में अपनी जगह बनाई.


साल 2013 के बाद ऐसा दूसरी बार हुआ है जब मुंबई इंडियंस पहला क्वालिफायर मुकाबला गंवाकर फाइनल में पहुचने में कामयाब रही. साल 2013 आईपीएल टूर्नामेंट की इबादत भी कुछ इस अंदाज़ में ही लिखी गई थी. पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रही मुंबई की टीम को पहले क्वालिफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से 48 रनों से हार मिली थी.


वहीं उस दौरान भी दूसरे क्वालिफायर में राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराकर मुंबई ने फाइनल में ना सिर्फ अपनी जगह पक्की की बल्कि फाइनल में चेन्नई को हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया था.


इस तरह एक बार फिर से साल 2017 में भी मुंबई के सामने कुछ 4 साल पहले समीकरण ही नज़र आ रहे हैं मुंबई के पास मौका है कि इतिहास को दोहराते हुए फाइनल में पुणे को हरा कर खिताब पर अपना कब्जा जमाए.


मुंबई की टीम साल 2013 में पहली और इकलौती बार क्वालीफायर में हारकर टूर्नामेंट जीतने वाली टीम बनी थी और अब उनके पास इसे फिर दोहराने का मौका है.