IPL2017: किट बैग गुम होने की वजह से मुंबई के खिलाफ मैच से बाहर हुए एरॉन फिंच
नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस के बीच खेले जा रहे मैच में फैंस उस वक्त चौंक गए जब यह बताया गया कि एरॉन फिंच इस मैच में इसलिए नहीं खेलेंगे क्योंकि उनका किट बैग गुम गया है. फिंच की जगह इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जेसन रॉय को टीम में जगह दी गई है.
कप्तान सुरेश रैना ने टॉस के वक्त इस बात का खुलासा किया किया की फिंच का किट बैग गुम हो जाने की वजह वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. इससे पहले फिंच पुणे सुपर जॉइंट्स के खिलाफ खेले गए मुकबाले में 28 गेंदों में महत्वपुर्ण 33 रनों की पारी खेली थी.
फिंच इस वजह से भी मैदान पर नहीं उतर पाते क्योंकि वे किसी दुसरे स्पॉन्सर के लगे स्टिकर वाले बैट से बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं. इससे पहले आईपीएल सीजन 10 के 17वें मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.