(फोटो क्रेडिट: BCCI,IPL)


हैदराबाद: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल सीजन-10 के 48वें मुंकाबले हैदराबाद ने मुंबई को 7 विकेट से हरा दिया. इस हार बाद के मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कहना है कि आईपीएल प्लेऑफ से एक दिन पहले टीम का प्रर्दशन खराब रहा. प्लेऑफ में पहले ही जगह बना चुकी मुंबई इंडियंस सात विकेट पर 138 रन ही बना सकी. सनराइजर्स ने सात विकेट और 10 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया .



पटेल ने कहा ,‘‘ यह विकेट 180 या 190 के स्कोर जैसा नहीं था. इस पर 160 रन काफी थे लेकिन हम 140 ही बना सके. ऐसा होता है. हम पूरे टूर्नामेंट में बहुत अच्छा क्रिकेट खेले लेकिन प्लेऑफ से पहले इस तरह का एक दिन मिलना अच्छा रहा .’’ पटेल ने कहा कि पहले छह ओवर में बल्लेबाजी का वह पूरा मजा ले रहे हैं हालांकि यह काफी जिम्मेदारी का काम है .



उन्होंने कहा ,‘‘पहले छह ओवर में काफी दबाव रहता है. आपको जोखिम लेने पड़ते हैं और यह भी देखना होता है कि विकेट नहीं गिरे. बल्लेबाजी के लिये यह सबसे कठिन समय होता है लेकिन मैं 10 साल से पारी का आगाज कर रहा हूं और मुझे पहले छह ओवर में खेलने में बहुत मजा आता है .’’