फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)



नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए आईपीएल सीजन-10 के 49वें मुकाबले में पंजाब की टीम ने 14 रनों से अहम जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही पंजाब प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है.



 



168 रनों के लक्ष्य का बचाव करने उतरी पंजाब की टीम को अपने गेंदबाजों और फील्डरों का अच्छा साथ मिला. पंजाब की टीम के युवा खिलाड़ी अक्षर पटेल ने शानदार फील्डिंग का प्रर्दशन करते हुए केकेआर की कमर तोड़ दी. 



 



सीजन-10 में अपना पहला मैच खेल रहे राहुल तेवतिया की गेंद पर अक्षर पटेल ने केकेआर के खतरनाक बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा का शानदार कैच लपक कर केकेआर की टीम को बड़ा झटका दिया. उथप्पा इस मैच में बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौट गए. इस कैच के बाद अक्षर ने एक शानदार थ्रो से क्रिस लिन को रनआउट करा कर पूरी तरह से मैच को पंजाब के कब्जे में करा दिया. 



 



इस जीत के साथ ही पंजाब की टीम के 12 अंक हो गए हैं. पंजाब की टीम ने अबतक खेले गए 12 मैचों में से 6 मैच में जीत दर्ज करने में कामयाब हुई है. पंजाब को प्लेऑफ में जगह बनाने को लिए अब उसे बांकि के सभी मैचों में जीत दर्ज करना होगा.   



 



वीडियो: