सौजन्य: IPL(BCCI)


BY: शिवेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ खेल पत्रकार



शुक्रवार को आईपीएल का दूसरा क्वालीफायर खेला जाना है. बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच है. दोनों टीमें आईपीएल चैंपियन रही हैं. एक बार नहीं दो दो बार. इस बार भी मुंबई की टीम ने लीग मैचों के बाद प्वाइंट टेबल को टॉप किया था. कोलकाता की टीम चौथे नंबर पर थी. मुंबई की टीम को पुणे के हाथों हार का सामना करना पड़ा. लिहाजा उसे दूसरे क्वालीफायर के लिए मैदान में उतरना पड़ेगा. 



दूसरी तरफ कोलकाता की टीम को बारिश से प्रभावित मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराने के बाद ये मौका मिला है. दोनों ही टीमों में दिग्गज खिलाड़ियों की भरमार है. दोनों ही टीमों की कप्तान भारतीय खिलाड़ियों के हाथ में है. गौतम गंभीर और रोहित शर्मा दोनों ही भारतीय पिचों के बारे में अच्छी तरह वाकिफ हैं. इन सारी बातों के मद्देनजर ये तय है कि शुक्रवार को बैंगलोर में एक हाई वोल्टेज मैच देखने को मिलेगा. जिसमें दर्शकों का पूरा पैसा वसूल होगा. 



सौजन्य: IPL(BCCI)


दोनों चैंपियंस में से किसका पलड़ा भारी? 



दोनों लीग मैच में मुंबई ने कोलकाता को बड़े दिलचस्प मुकाबले में हराया था. 9 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में हुए उस मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए थे. 179 रन का लक्ष्य मुंबई ने मैच खत्म होने से सिर्फ 1 गेंद पहले हासिल किया था. उस मैच के हीरो थे हार्दिक पांड्या. जिन्होंने 11 गेंद पर 29 रन ठोंककर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. 



दूसरा लीग मैच 13 मई को कोलकाता में था. उस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की और 173 रन बनाए. जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवर में सिर्फ 164 रन ही जोड़ पाई. इन दो जीतों के बाद भी कोलकाता को हल्का आंकना बेवकूफी होगी. दोनों ही मैचों में जीत हार में उन्नीस-बीस का भी नहीं बल्कि 19.9 और 20 का अंतर था. कोलकाता की टीम पिछली दोनों हार का बदला लेने को बेताब बैठी है. 





क्या है कोलकाता का ‘मास्टर प्लान’?



कोलकाता का मास्टर प्लान हैं उसके गेंदबाज. आप ये बात जानकर थोड़ा चौकेंगे कि गौतम गंभीर ने अपनी टीम में दुनिया के हर तरह के स्पिनर को शामिल किया है. आईपीएल का वक्त ही ऐसा है कि पिच से स्पिन गेंदबाजों को अच्छी खासी मदद मिलती है. ‘एलीमिनेटर’ में हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत में कोलकाता के स्पिन गेंदबाजों ने ही अहम रोल निभाया था. सुनील नारायण और पीयूष चावला की शानदार गेंदबाजी के दम पर ही कोलकाता ने हैदराबाद को सिर्फ 128 रनों पर रोक दिया था. 



सुनील नारायण ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन दिए. पीयूष चावला ने भी शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 3 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट लिया. गौतम गंभीर ने इस सीजन के लिए अपनी टीम में जिन स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया था उनकी लिस्ट देख लीजिए- कुलदीप यादव, सुनील नरेन, अंकित राजपूत, यूसुफ पठान, पीयूष चावला और ब्रैड हॉग. इन सभी गेंदबाजों ने अलग अलग लीग मैच में टीम के लिए उपयोगी भूमिका निभाई है. अब मुंबई के खिलाफ भी कोलकाता इन्हीं स्पिनर्स के दम पर जीत का प्लान तैयार करेगी. 



इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर



दोनों ही टीमों में दिग्गजों की भरमार है. मुंबई की टीम में रोहित शर्मा, कीरॉन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, नीतिश राना, लसिथ मलिंगा जैसे खिलाड़ी हैं. कोलकाता के पास गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, सुनील नारायण, हरभजन सिंह, पीयूष चावला जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. इस अहम मैच के लिए दोनों टीमों के प्लेइंग-11 पर भी बहुत कुछ तय करेगा. 



मुंबई ने पिछले मैच में हरभजन सिंह को मौका नहीं दिया था. हालांकि उन्हें टीम में शामिल नहीं किए जाने को लेकर चर्चा भी हो रही है. उधर कोलकाता के लिए बुरी खबर ये है कि पूरे सीजन में शानदार बल्लेबाजी कर रहे मनीष पांडे अनफिट हो गए हैं. इन बदली परिस्थितियों के बीच कप्तानों को प्लेइंग 11 चुनने में माथापच्ची भी करनी होगी. दर्शकों को अब बस इंतजार है एक हाई वोल्टेज मुकाबले का.