नई दिल्ली/कानपुर: श्रेयर अय्यर की आतिशी पारी और गुजरात की खराब गेंदबाज़ी की मदद से दिल्ली ने गुजरात को 2 विकेट से हराकर जीता मैच. 196 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल करना आसान नहीं होता जिसे दिल्ली के युवा बल्लेबाज़ी क्रम ने कर दिखाया. गुजरात की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एरॉन फिंच की लाजवाब पारी की मदद से विशाल 195 रन बनाए.



196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरूआत एक बार फिर खराब रही. दिल्ली ने दूसरे ओवर में संजू सैमसन का बड़ा विकेट को दिया. संजू को सांगवान की एक शानदार गेंद ने क्लीन बोल्ड किया. उन्होंने 10 रनों की पारी खेली. संजू के विकेट के बाद भी दिल्ली का बुरा वक्त खत्म नहीं हुआ और उन्होंने उसी ओवर में गुजरात के खिलाफ पिछले मैच के हीरो रिषभ पंत खराब तरीके से रन-आउट होकर पवेलियन लौट गए. 



शुरूआती दो विकेटों के बाद मैदान पर उतरे श्रेयस अय्यर ने करूण नायर के साथ मिलकर टीम की जीत की नींव रखी. दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर 5.4 ओवर में 57 रनों की साझेदारी की. लेकिन इसके तुरंत बाद करूण नायर, फॉक्नर का पहला शिकार बने. नायर ने 15 गेंदों पर 30 रनों की आतिशी पारी खेली. 



नायर के विकेट के बाद एक बार फिर दिल्ली की टीम लड़खड़ाई और जल्दी-जल्दी सैमुएल्स, एंडरसन और ब्रैथवेट के बड़े विकेट गंवा दिए. लेकिन एक छोर पर श्रेयर अय्यर ने टीम को संभाले रखा और अपना अर्धशतक भी पूरा किया. 



121 रन के स्कोर 6 विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में फंसी दिल्ली की टीम को जीत की तरफ खींच कर ले जाने का काम किया श्रेयस अय्यर और पेट कमिंस ने. दोनों बल्लेबाज़ों के बीच महज़ 27 गेंदों में 61 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी हुई. अंत में दो गेंदों पर दो चौके लगाकर अमित मिश्रा ने दिल्ली की जीत की कहानी लिखी. 



गुजरात के लिए कोई भी गेंदबाज़ अपना प्रभाव छोड़ने में असफल साबित हुआ. जेम्स फॉक्नर ने 2, जबकि थम्पी, सांगवान और कुलकर्णी ने 1-1 विकेट चटकाया. 



इससे पहले टूर्नामेंट से पहले ही बाहर चुकी गुजरात की टीम ने एरॉन फिंच की आतिशी पारी की मदद से दिल्ली के सामने 196 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था. कानपुर में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ बल्लेबाज़ी करने उतरी गुजरात की टीम ने फिंच के अलावा दिनेश कार्तिक और इशान किशन के दम पर ये बड़ा स्कोर बनाया लेकिन दिल्ली की टीम इस पर भारी पड़ी.



टॉस हारकर बल्लेबाज़ी के लिए आई गुजरात की टीम ने पावरप्ले के दौरान तेज़ शुरूआत करने की कोशिश तो की लेकिन उन्होंने 50 रन बटौरकर 2 अहम विकेट भी गंवा दिए. पहले 21 रन के योग पर टीम ने ड्वेन स्मिथ का अहम विकेट गंवाया. स्मिथ खराब रनिंग की वजह से रन-आउट हो गए. इसके बाद कप्तान रैना आज नाकामयाब साबित हुए. रैना को पेट कमिंस ने 6 रन के स्कोर पर क्लीन-बोल्ड कर दिया. 



पावरप्ले खत्म होने के बाद टीम को एक सधी हुई साझेदारी की ज़रूरत थी लेकिन टीम ने अगले ही ओवर में इशान किशन(34 रन) का भी विकेट गंवा दिया. महज़ 6.3 ओवर में 56 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवाने के बाद मैदान पर आए एरॉन फिंच और दिनेश कार्तिक ने पारी को संभाला. 



दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर 9.4 ओवरों में 92 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को पटरी पर लौटा दिया. 



एरॉन फिंच ने 29 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों के साथ 69 रन बनाए. जबकि दिनेश कार्तिक ने 28 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के के साथ अहम 40 रन बनाए. अंत में रविन्द्र जडेजा(13 रन) और जेम्स फॉक्नर(14 रन) ने कुछ अच्छे हाथ दिखाकर टीम को 195 रनों तक पहुंचाया.