नई दिल्ली: कोरी एंडरसन समेत बल्लेबाज़ों के दमदार खेल से दिल्ली ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में शानदार वापसी की. हैदराबाद से मिले 186 रनों के लक्ष्य को दिल्ली के बल्लेबाज़ों ने मिलकर आसानी से हासिल कर लिया. अंतिम ओवरों में कोरी एंडरसन की धमाकेदार पारी ने दिल्ली की जीत को और भी आसान बना दिया. 



हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए युवराज सिंह की आतिशी 70 रनों की पारी की मदद से 185 रन बनाए. जिसके जवाब में दिल्ली की टीम ने शुरू से आखिर तक एक टीम यूनिट की तरह खेल दिखाते हुए इस लक्ष्य को आसान बना दिया. 



संजू सैमसन के साथ कप्तान करूण नायर टीम की शुरूआत करने पहुंचे. दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर टीम को पहले 4 ओवर में 40 रनों की शुरूआत दी. जिसके बाद संजू सैमसन 24 रनों की पारी खेल मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हो गए. संजू के विकेट के बाद मैदान पर आए रिषभ पंत और कप्तान नायर के बीच भी 32 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन इसके बाद कप्तान नायर 20 गेंदों पर 39 रन बनाकर कौल का शिकार बने.



दोनों ओपनर्स के आउट होने के बाद टीम का जिम्मा संभाला रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने. दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 37 रनों की साझेदारी हुई और इन्होंने टीम को 100 रनों के पार भी पहुंचाया. इस वक्त तक दिल्ली की टीम तेज़ रफ्तार से लक्ष्य की तरफ भी बढ़ती जा रही थी. तभी रिषभ पंत 34 रन बनाकर सिराज का दूसरा शिकार बने. रिषभ के विकेट के बाद मैदान पर कोरी एंडरसन बल्लेबाज़ी करने उतरे और उन्होंने अंत तक टिककर टीम की जीत को सुनिश्चित कर दिया. कोरी एंडरसन ने 24 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौकों के साथ शानदार 41 रन बनाए. 



श्रेयस अय्यर ने 33 और अंत में क्रिस मोरिस ने 15 रन बनाकर टीम की जीत में अपना योगदान दिया और दिल्ली ने इस मैच को 5 गेंदे बाकी रहते हासिल कर लिया. इसके साथ ही लगातार 5 हार के बाद दिल्ली की ये जीत आई है और इसके साथ ही दिल्ली के अब 6 पॉइंट भी हो गए हैं.



हैदराबाद का कोई भी गेंदबाज़ पूरी तरह से दिल्ली के बल्लेबाज़ों पर लगाम लगाने में कामयाब नहीं दिखा. हैदराबाद के लिए सिराज ने 2, कौल और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट चटकाया. 



इससे पहले अपनी पारी की आखिरी 24 गेंदों पर 59 रन बटौरने की वजह से हैदराबाद ने दिल्ली के सामने 186 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. दिल्ली के फिरोज़शाह कोटला मैदान पर युवराज सिंह की आतिशी पारी की बदौलत हैदराबाद ने टॉस हारकर भी शानदार बल्लेबाज़ी का नमूना पेश किया लेकिन वो भी हैदराबाद के काम नहीं आ सका.



दिल्ली डेयरडेविल्स के नए कप्तान करूण नायर ने आज टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया और डेविड वॉर्नर ने शिखर धवन के साथ मिलकर एक बार फिर 50 रनों की साझेदारी कर डाली. दोनों बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 53 रन जोड़ दिए. जिसके बाद मोहम्मद शमी ने वॉर्नर(30 रन) को बोल्ड कर दिल्ली को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद शिखर धवन भी 28 रन बनाकर अमित मिश्रा का शिकार बने. जिस वक्त दोनों ओपनर वापस पवेलियन लौटे तब हैदराबाद का स्कोर 75 रनों पर 2 विकेट था.



धवन के विकेट के बाद शमी ने विलियमसन को 12वें ओवर में वापस पवेलियन भेज मुश्किल में डाल दिया. लेकिन उसी वक्त मैदान पर उतरे युवराज सिंह और मोएसिज़ ऑनरिकेज़ के बीच हुई 93 रनों की आतिशी साझेदारी की मदद से हैदराबाद ने ये बड़ा स्कोर बना दिया. 



युवराज सिंह ने 41 गेंदों पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 70 रन बनाए. जबकि ऑनरिकेज़ 25 रनों की अहम पारी खेली. 



दिल्ली के लिए मोहम्मद शमी ने 2 जबकि अमित मिश्रा ने 1 विकेट अपने नाम किया.