नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली की टीम ने बेहद ही खराब फिल्डिंग का प्रर्दशन किया. 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम के स्टार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को उस समय के एक सुनहरा जीवनदान मिला जब वे मात्र 9 रन बनाकर खेल रहे थे.



 



तेज गेंदबाज कगिसो रबादा की गेंद पर उथप्पा ने एक उंचा शॉट खेला जो ज्यादा दूर नहीं जा पाई. उस कैच को लपकने के लिए अमित मिश्रा और संजू सैमसन ने दौर लगाई, लेकिन दोनों में से किसी ने भी इस कैच को नहीं पकड़ा और इस तरह उथप्पा को बड़ा जीवनदान मिला. इसके बाद उथप्पा ने पीछें मुड़ कर नहीं देखा और इस मौके का भरपूर फायदा उठाते अपनी टीम के लिए शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली. उथप्पा ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से 59 रनों की पारी खेली. 



 



इस कैच को छोड़ने का खामियाजा दिल्ली की टीम को हारकर चुकाना पड़ा. इस जीत के साथ ही केकेआर ने सीजन-10 में ये सातवीं जीत दर्ज की.  



वीडियो: