कानपुर: पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों मात खाने वाले गुजरात लायंस एक बार फिर आमने-सामने होगी. गुजरात की टीम चाहेगी कि वे पिछली हार का बदला ले. हालांकि दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. ऐसे में दोनों टीमें इस मैच में सम्मान की लड़ाई लड़ती नजर आएंगी.
इस सीजन में दिल्ली के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही. अपने घर में सनराइजर्स और गुजरात लायंस के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली ने प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें जगाई थीं.
लेकिन, इसके बाद मुंबई के खिलाफ बुरे प्रदर्शन के चलते मिली हार से उसकी प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैच में दिल्ली के युवा बल्लेबाजों ऋषभ पंत और संजू सैमसन ने बेहतरीन तूफानी पारियां खेली थीं.
बल्लेबाजी में दिल्ली पंत पर काफी हद तक निर्भर करेगी. दिल्ली की बल्लेबाजी पूरे सत्र में एक-दो मौकों को छोड़ कर खराब ही रही है, लेकिन पंत ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. दिल्ली की गेंदबाजी कागज पर मजूबत दिखती है लेकिन मैदान पर गेंदबाज एकजुट प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं.
वहीं, गुजरात का प्रदर्शन दिल्ली से थोड़ा ही बेहतर रहा है. वह अंकतालिका में छठे स्थान पर है. ब्रेंडन मैक्लम के जाने से उसकी बल्लेबाजी पर असर पड़ा है. मैक्लम और कप्तान सुरेश रैना के अलावा गुजरात का कोई और बल्लेबाज निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है.
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए पिछले मैच में जरूर ड्वेन स्मिथ और ईशान किशन ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. गुजरात की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी गेंदबाजी है जो पूरे सत्र में असफल रही है.