Photo: BCCI


मुंबई: ब्रेंडन मैक्लम (64) के अर्धशतक और दिनेश कार्तिक की (नाबाद 48) संयम भरी पारी की बदौलत गुजरात लायंस ने रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 16वें मैच में मुंबई इंडियंस के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने मुंबई के खिलाफ निर्धारित 20 ओवरों में केवल चार विकेट खोकर 176 रन बनाए.



गुजरात को पहला झटका पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ड्वायन स्मिथ के रूप में लगा. मिशेल मैक्लेघन ने स्मिथ को नितीश राणा के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा. ड्वायन खाता भी नहीं खोल पाए थे.



इसके बाद, कप्तान सुरेश रैना (28) ने मैक्लम के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 80 रन जोड़कर टीम को मजबूती देनी की कोशिश की, लेकिन रैना 81 के कुलयोग पर हरभजन सिंह की गेंद पर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के हाथों लपके गए.



लसिथ मलिंगा ने इस मैच में वापसी की और ईशान किशन (11) के साथ दूसरे छोर पर गुजरात की पारी संभाल रहे मैक्लम को 99 के स्कोर पर बोल्ड आउट कर पवेलियन भेजा. मैक्लम ने 44 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के लगाए.



मैक्लम के आउट होने के बाद ईशान ने कार्तिक के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 54 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया, लेकिन मैक्लेघन ने हार्दिक पांड्या के हाथों ईशान को कैच आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया.



ईशान के आउट होने के बाद कार्तिक और जेसन रॉय (14) ने बिना और कोई विकेट गंवाए गुजरात का स्कोर 176 तक पहुंचाया.



इस मैच में मुंबई के लिए मैक्लेघन ने दो विकेट लिए जबकि मलिंगा, हरभजन को एक-एक सफलता मिली. 



इतना ही नहीं मुंबई की गेंदबाज़ी में लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह सबसे कमज़ोर कड़ी साबित हुए. मलिंगा ने आईपीएल इतिहास का अपना सबसे महंगा स्पेल फेंका. उन्होंने 4 ओवरों में 51 रन लुटा दिए जो इससे पहले कभी नहीं हुआ. मलिंगा ने आज आईपीएल के अलावा टी20 क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन खर्चे. साल 2012 में खेले गए वर्ल्ड टी20 के फाइनल में श्रीलंका के लिए खेले गए मुकाबले में उन्होंने 54 रन खर्चे थे. 



इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवरों में 45 रन लुटाए.