नई दिल्ली/हैदराबाद: कप्तान डेविड वार्नर (नाबाद 70) की शानदार अर्धशतकीय पारी और भुवनेश्वर कुमार (19-5) की शानदार गेंदबाजी के दम पर मौजूदा चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को उप्पल स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें सीज़न में किंग्स इलेवन पंजाब को पांच रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में भले ही पंजाब की टीम 5 रनों से मुकाबला जीतने से चूक गई लेकिन उनके स्टार मनन वोहरा ने इस मुकाबले में 95 रनों की आतिशी पारी खेली.
इस मुकाबले में हैदराबाद की जीत के बाद टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा भुवनेश्वर और मनन वोहरा की जमकर तारीफ की.
भज्जी ने कहा, 'मनन वोहरा की पारी से मैं बहुत खुश हूं, वो पंजाब का क्रिकेटर है और पूरे साल मेरे साथ क्रिकेट खेलते हैं और जब आपके साथ खेलने वाला कोई युवा क्रिकेटर ऐसा प्रदर्शन करता है तो वो काबिले तारीफ होता है. मनन की पारी भले ही पंजाब की टीम को जीत नहीं दिला पाई लेकिन वो एक शानदार पारी रही.'
इसके साथ ही हरभजन सिंह ने कहा मनन वोहरा बेहद टैलेंटिड क्रिकेटर हैं और जबकि मनन, मंदीप सिंह, संदीप शर्मा जैसे पंजाब के खिलाड़ी अच्छा खेलते हैं तो भज्जी को बहुत खुशी होती है. हालांकि भज्जी मनन की इस पारी को आईपीएल सीज़न 10 की सर्वश्रेष्ठ पारी नहीं मानते. हरभजन सिंह ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार एबी डीविलियर्स की किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 89 रनों की पारी को अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी करार दिया.
इसके साथ ही हरभजन ने भुवनेश्वर कुमार की तारीफ करते हुए कहा,'भुवी एक बेहतरीन गेंदबाज़ है और उनके पास दोनों तरफ गेंद को स्विंग कराने की भी कला है. साथ ही उनकी स्पिड कम हो या ज्यादा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता आखिरकार वो आपकी टीम को विकेट्स निकाल कर देते हैं ये सबसे अहम बात है और आज उन्होंने बेमिसाल गेंदबाज़ी की.'
इसके अलावा हरभजन सिंह ने आज मैच में खेले दो अफगानी क्रिकेटर राशिद खान और मोहम्मद नबी की तारीफ करते हुए कहा इन दोनों ने बेहतरीन खेल दिखाया और उनके देश पर इन पर गर्व होना चाहिए.