KXIPvsGL: आमला की पारी और गेंदबाज़ों के कमाल से 26 रनों से जीता पंजाब
नई दिल्ली/राजकोट: दिनेश कार्तिक की अर्धशतकीय पारी भी गुजरात लायंस टीम को पंजाब के खिलाफ जीत नहीं दिला पाई. हाशिम आमला के शानदार अर्धशतक के बाद गेंदबाज़ों के टीम एफर्ट से किंग्स इलेवन पंजाब ने गुजरात लायंस को 26 रनों से हराकर आईपीएल में अपनी तीसरी जीत दर्ज की.
राजकोट में खेले गए आईपीएल के 26वें मुकाबले में गुजरात लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया लेकिन ये उनके लिए पूरी तरह से गलत साबित हुआ. किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हाशिम आमला के बेहतरीन अर्धशतक और अंतिम ओवरों में अत्रर पटेल की आतिशी पारी की मदद से 188 रन बनाए.
188 रनों के जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी गुजरात की टीम शुरूआत बेहद खराब रही और टीम ने पहले ओवर में ही अपने सबसे बड़े बल्लेबाज़ ब्रैंडन मैक्कलम(6 रन) का विकेट गंवा दिया. मैक्कलम को संदीप शर्मा की गेंद पर अंपायर ने एलबीडबल्यू दिया. मैक्कलम के विकेट के बाद फिंच और कप्तान रैना के बीच 40 रनों की साझेदारी हुई लेकिन पावरप्ले से पहले फिंच(13 रन) भी संदीप शर्मा का दूसरा शिकार बन गए.
फिंच के विकेट के बाद कप्तान रैना का साथ देने उतरे दिनेश कार्तिक ने संभलकर बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक जमाया लेकिन दूसरे छोक पर खुद कप्तान रैना(32 रन), जडेजा(9 रन), स्मिथ(4 रन) और नाथ(0 रन) के विकेट गंवाते हुए गुजरात की टीम ने अंत में मैच ही गंवा दिया.
एक छोर पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक(58 नाबाद) ने मोर्चा संभाले रखा और टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन अंतिम ओवरों में नटराजन, मोहित शर्मा और संदीप शर्मा के आगे उनकी एक नहीं चली और टीम को 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
पंजाब के लिए करिअप्पा ने लाजवाब गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवरों में 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा अक्षर पटेल और संदीप शर्मा के खाते में भी 2-2 विकेट आए. जबकि मोहित शर्मा ने 1 विकेट अपने नाम किया.
इससे पहले पिछले मैच के शतकवीर हाशिम अमला के अर्धशतक की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल में आज यहां गुजरात लायंस के खिलाफ सात विकेट पर 188 रन बनाए थे.
अमला ने 40 गेंद में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 65 रन की पारी खेलने के अलावा शान मार्श(30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 70 और कप्तान ग्लेन मैक्सवेल(31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी भी की. अक्षर पटेल ने अंत में 17 गेंद में 34 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 190 रन के करीब पहुंचाया.
गुजरात की ओर से तेज गेंदबाज एंड्रयू टाइ ने दो विकेट चटकाए जबकि शुभम अग्रवाल, नाथू सिंह, रविंद्र जडेजा और ड्वेन स्मिथ को एक-एक विकेट मिला.
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे किंग्स इलेवन पंजाब ने दूसरे ओवर में ही मनन वोहरा(02) का विकेट गंवाया जिनका नाथू सिंह की गेंद पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने शानदार कैच लपका. कार्तिक इसके साथ ही आईपीएल में 100 शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर बने.
अमला और मार्श ने इसके बाद दूसरे विकेट के लिए उम्दा साझेदारी की. अमला ने पदार्पण कर रहे लेग स्पिनर शुभम अग्रवाल के पहले ही ओवर में दो चौकों के साथ शुरूआत की और फिर तेज गेंदबाज एंड्रयू टाइ का स्वागत दो चौकों और एक छक्के के साथ किया.
अमला और मार्श ने पावरप्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 50 रन तक पहुंचाया. अग्रवाल के आक्रमण में वापसी करने पर मार्श ने उनकी लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा लेकिन टाइ की गेंद पर मिडविकेट पर सुरेश रैना को कैच दे बैठे. उन्होंने 24 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा. अमला ने टाइ के इसी ओवर में चौके के साथ 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. अमला ने कप्तान ग्लेन मैक्सवेल(31) के साथ मिलकर 12वें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया.
मैक्सवेल ने अग्रवाल पर दो छक्के मारे लेकिन इसी ओवर में अमला ने इस लेग स्पिनर को वापस कैच थमा दिया. उन्होंने 40 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके और दो छक्के मारे.
बायें हाथ के स्पिनर जडेजा ने अगले ओवर में मैक्सवेल को पगबाधा करके पंजाब का स्कोर चार विकेट पर 132 रन किया.
नये बल्लेबाजों मार्कस स्टोइनिस और अक्षर को इसके बाद रन जुटाने में परेशानी हुई. स्टोइनिस नौ गेंद में सिर्फ सात रन बनाने के बाद टाइ का दूसरा शिकार बने.
अक्षर ने 19वें ओवर की पहली तीन गेंद पर ड्वेन स्मिथ पर दो छक्के और एक चौका मारा लेकिन अगली गेंद पर लांग आन पर आरोन फिंच को कैच दे बैठे. रिद्धिमान साहा(10 ने पारी की अंतिम गेंद रन रन आउट होने से पहले बासिल थंपी पर छक्का जड़ा.