नई दिल्ली/मोहाली: कप्तान ग्लेन मैक्सवेल और रिद्धीमन साहा की ज़रूरी पारी की मदद से पंजाब की टीम ने कोलकाता के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा है. हाशिम आमला की गैर-मौजूदगी में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और उन्होंने पावरप्ले में 25 रनों के स्कोर पर मनन वोहरा का विकेट गंवा दिया.
मनन के विकेट के बाद मार्टिन गुपटिल(12 रन) भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और अगले ही ओवर में सुनील नारायण की गेंद पर एलबीडबल्यू होकर वापस पवेलियन लौट गए. दोनों ओपनर्स के आउट होने के बाद टीम को संभालने आए शॉन मार्श भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 11 रन बनाकर क्रिस वोक्स का पहला शिकर बन गए.
पारी के पहले 9 ओवरों में 56 रन के स्कोर पर ऊपरी क्रम के 3 बल्लेबाज़ों के विकेट गंवाने के बाद कप्तान मैक्सवेल और रिद्धीमन साहा ने टीम को संभाला. दोनों बल्लेबाज़ों ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 7 ओवरों में 71 रनों की साझेदारी कर टीम को एक अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ा दिया. लेकिन तभी एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में कप्तान मैक्सवेल कुलदीप यादव की गेंद पर बाउंड्री लाइन पर वोक्स को कैच दे बैठे. मैक्सवेल ने 25 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 44 रनों की पारी खेली. मैक्सवेल के बाद रिद्धीमन साहा भी कुलदीप यादव के ओवर में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में स्टंप आउट हो गए. साहा ने 33 गेंदों में 38 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का भी लगाया.
इसके बाद अंतिम ओवरों में तेवतिया ने कुछ अच्छे शॉट खेल टीम को 167 रनों तक पहुंचाया.
कोलकाता के लिए वोक्स और कुलदीप यादव ने 2-2, जबकि उमेश और सुनील नारायण ने 1-1 विकेट चटकाया.