RPSvsKKR: अंतिम 2 ओवरों के रोमांच में भारी पड़ी पुणे की टीम
नई दिल्ली/कोलकाता: गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के बाद मैन ऑफ द मैच राहुल त्रिपाठी (93) की तेज तर्रार पारी के दम पर राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 41वें मैच में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हरा दिया. लेकिन आसानी से पुणे की तरफ जाता हुआ मैच में अंत में थोड़ा रोमांचक हो गया.
राहुल त्रिपाठी की लाजवाब 93 रनों की पारी मदद से एक वक्त पर पुणे मैच को आसानी से जीतती हुई दिख रही थी. लेकिन एक के बाद एक विकेट गंवाने और पारी के 19वें ओवर में राहुल त्रिपाठी के विकेट ने मैच को एक बार फिर से जीवित कर दिया.
पुणे की टीम को अंतिम 12 गेंदों पर जीत के लिए 8 रनों की दरकार थी. 18 ओवर के बाद पुणे 5 विकेट गंवाकर 148 रन बनाकर लक्ष्य को आसानी से हासिल करती नज़र आ रही थी. तभी 19वें ओवर में क्रिस वोक्स ने लाजवाब गेंदबाज़ी करते हुए राहुल त्रिपाठी का विकेट झटक ओवर से महज़ 3 रन दिए और मुकाबले में केकेआर के लिए कुछ उम्मीदें बंधा दी.
19वें ओवर की समाप्ती पर हैदराबाद की टीम को जीत के लिए 5 रनों की दरकार थी. कोलकाता के कप्तान गंभीर ने कोलिन डी ग्रैंडहोम को ओवर सौंपा. ग्रैंडहोम की पहली गेंद पर वाशिंगटन सुंदर ने 1 रन लेकर स्ट्राइक सेट बल्लेबाज़ डेन क्रिस्चयन को दी. इसके बाद अगली गेंद पर क्रिस्चटन ने बिना कोई देर किए गेंद को सीधे बाउंड्री लाइन के पार छक्के के लिए पहुंचाकर टीम को जीत दिला दी.
इससे पहले कोलकाता से मिले 156 रनों का पीछा करने उतरी पुणे की टीम को राहुल त्रिपाठी ने शुरूआत से अंत तक मैच में दमदार तरीके से बनाए रखा और टीम की जीत में अहम योगदान भी दिया.