नई दिल्ली: दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने घर में शानदार हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए राइजिंग पुणे सुपरजाएंट को रोमांचक मुकाबले में सात रनों से हरा दिया. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए करुण नायर की 64 रनों का पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 168 रन बनाए थे. पुणे की टीम काफी प्रयास के बावजूद 20 ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी. 



दिल्ली और पुणे के बीच खेले गए इस मुकाबले ने कई करवटें बदली. 168 रनों के जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी पुणे की शुरूआत खराब रही और उसने दो विकेट जल्दी जल्द गंवा दिए. लेकिन उसके बाद कप्तान स्मिथ और मनोज तिवारी ने टीम को संभाला तो लगने लगा मानो मैच पुणे की झोली में चला जाएगा. लेकिन फिर जल्दी-जल्द स्टोक्स, धोनी और क्रिस्चयन के विकेट गंवाने के बाद मैच दिल्ली की तरफ झुक गया लेकिन आखिरी ओवर के रोमांच ने एक बार फिर करवट ली. 



पेट कमिंस का वो रोमांचक ओवर:



आखिरी ओवर में राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट की टीम को 25 रन की जरूरत थी, मनोज तिवारी (60) ने इस ओवर की पहली गेंद को छक्के के लिए भेज कर पुणे की कुछ उम्मीदें जगा दी. लेकिन पहली गेंद पर छक्के आने से दिल्ली की टीम के लिए बहुत बड़ी खतरे की घंटी नहीं बजी. लेकिन अगली ही गेंद पर एक बार फिर मनोज तिवारी ने लंबा छक्का लगाकर दिल्ली को मुश्किल मं डाला दिया. लगातार पहली 2 गेंदों पर 2 छक्कों के साथ पुणे की टीम की उम्मीदें पूरी तरह से मनोज तिवारी पर आ टिकीं. 



इसके बाद ओवर की तीसरे गेंद फेंकने आगे बढ़े पेट कमिंस ने अगली गेंद वाइड फेंक दी और पुणे की टीम को एक और रन मिल गया. अब पुणे को जीत के लिए 4 गेंदों में 12 रनों की दरकार थी. लेकिन कमिंस ने एक बार फिर दिल्ली की मैच में वापसी करवा दी और अगली दो गेंदे डॉट फेंककर मुकाबला दिल्ली के पाले में जालप दिया. अगली गेंद पर मनोज तिवारी ने लेगबाय के रूप में 4 रन बटौरे लेरिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. 



आखिरी गेंद पर पैट कमिंस ने मनोज तिवारी बोल्ड किया. उन्होंने 45 गेंदें खेलीं और पांच चौके तथा तीन छक्के लगाए.



इस जीत के बाद अब पुणे को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.