नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस के खिलाफ ताबड़तोड़ 18 गेंदों में 36 रन बनाने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के धाकड़ बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने फील्डिंग के दौरान एक जबरदस्त कैच पकड़कर सनसनी मचा दी. न्यूजीलैंड के गप्टिल अपनी तूफानी बल्लेबाजी के साथ बेहतरीन फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं.
231 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के ओपनर बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने टीम को तेज तर्रार शुरुआत दी. पंजाब के लिए खतरनाक साबित हो रहे सिमंस को आउट करना बेहद जरुरी हो गया था. ऐसे में कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने खुद गेंदबाजी की कमान संभाली और 59 रन बनाकर खेल रहे सिमंस को अपने फिरकी की जाल में फंसा लिया.
सिमंस ने मैक्सवेल के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर एक करारा और तेज शॉट खेला, लेकिन गेंद काफी ऊंची चली गई. सिमंस के इस शॉट को देखने में ऐसा लगा की गेंद सीमा रेखा को पार कर जाएगी, लेकिन बाउंड्री रोप पर खड़े गप्टिल को गेंद पार नहीं कर सकी और उन्हौंने ने 'सुपरमैन' अंदाज में हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से कैच पकड़ कर सबको हैरान कर दिया.
गप्टिल के द्वारा पकड़ा गया यह कैच आईपीएल सीजन-10 में पकड़े गए अबतक के शानदार कैचों में से एक माना जा रहा है.
आईपीएल सीजन-10 के इस 51वें मुकाबले में पंजाब ने मुंबई को 7 रनों से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने की उम्मीदों को बरकरार रखा है.