नई दिल्ली: एलिमनेटर राउंड के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में जगह बनाने के बाद पुणे टीम के मालिक संजीव गोयनका के भाई हर्ष गोयनका ने महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की. मुंबई के खिलाफ धोनी ने 26 गेंदों में ताबड़तोड़ 40 रनों की पारी खेली थी, जिसकी मदद से टीम 162 रन बनाने में कामयाब हुआ था. इस मैच जिताऊ पारी के बाद हर्ष गोयनका धोनी के मुरीद हो गए.



 



पुणे की टीम ने इस मुकाबले को 20 रनों से अपने नाम किया था. सोशल मीडिया पर लगातार धोनी की आलोचना करने वाले हर्ष गोयनका ने इस जीत के बाद ट्वीट कर कहा था, “धोनी के द्वारा खेली गई ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, वॉशिंगटन की सुन्दर गेंदबाजी और स्मिथ की बेहतरीन कप्तानी के कारण पुणे आईपीएल के फ़ाइनल में है.”





 



आपको बता दें कि आईपीएल-10 के शुरुआत में ही आईपीएल में 9 सालों से कप्तानी कर रहे धोनी को पुणे की टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था. इससे पहले हर्ष गोयनका धोनी को सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल भी कर चुके थे. हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर निशाना साधते हुए धोनी की कप्तानी पर सावल भी उठाए थे. 



 



मुंबई के खिलाफ इस मैच को देखने पुणे टीम के मालिक संजीव गोयनका और हर्ष गोयनका दोनों स्टेडियम में मौजूद थे और अपनी टीम के खिलाड़ियों का लगातार उत्साह बढ़ा रहे थे.