नई दिल्ली/मुंबई: मैक्कलेनेघन की आतिशी गेंदबाज़ी और दिल्ली के बल्लेबाज़ों की गैर-ज़िम्मेदारानी पारी की बदौलत मुंबई ने दिल्ली को हराकर लगातार छठी जीत दर्ज की. गेंदबाज़ी में बेमिसाल प्रदर्शन करते हुए मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेले गए दिल्ली-मुंबई मुकाबले को मुंबई ने 14 रनों से अपने नाम कर लिया. 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिस मोरिस और कगिसो रबाडा के बीच हुई महत्वपूर्ण 91 रनों की साझेदारी भी दिल्ली की टीम को जीत नसीब नहीं करा सकी. 



टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली की शानदार गेंदबाज़ी के आगे मुंबई की टीम महज़ 142 रन बना सकी. जिसके जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की शुरूआत बेहद खराब रही और उसने पहले ओवर में ही आदित्य तरे(0 रन) के रूप में पहला विकेट खो दिया. तरे के आउट होने के बाद दूसरे ओवर में ही दिल्ली के शतकवीर संजू सैमसन(9 रन) मिचेल मैक्कलेनेघन का पहला शिकार बन गए और वापस पवेलियन लौट गए. संजू के विकेट के बाज श्रेयस अय्यर(6 रन), कोरी एंडरसन(0 रन), रिषभ पंत(0 रन) और करूण नायर(5 रन) एक के बाद एक खराब शॉट खेल वापस पवेलियन लौट गए. 



दिल्ली की आधी से ज्यादा टीम(6 विकेट) महज़ 6.3 ओवर में 24 रन पर वापस पवेलियन लौट गई. 



इसके बाद कगीसो रबाडा और क्रिस मोरिस ने शानदार 91 रनों की साझेदारी कर टीम में जीत की उम्मीद जगाई लेकिन अंतिम ओवरों में एक बार फिर जसप्रीत बुमराह ने अपने शानदार स्पेल से दिल्ली के मंसूबो पर पानी फार दिया. 



मुंबई के स्टार गेंदबाज़ मैक्कलेनेघन ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जबकि जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने भी 1 विकेट चटकाया. 



इससे पहले अमित मिश्रा और पेट कमिंस की लाजवाब गेंदबाज़ी के आगे मुंबई की टीम दिल्ली के खिलाफ महज़ 142 रन बना सकी थी. अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली की टीम के सामने टॉस हारना मुंबई की टीम के लिए बड़ा अभिशाप साबित हुई और उनकी पूरी टीम 20 ओवर में महज़ 142 रन ही बना पाई. 



मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी. लेकिन अनुभव से भरपूर दिल्ली के कप्तान ज़हीर खान ने उनकी बड़े स्कोर तक पहुंचने की उम्मीदों को शुरूआत में ही बड़ा झटका दे दिया. चौथे ओवर में रबाडा ने पार्थिव पटेल(8 नर) के रूप में मुंबई की ओपनिंग साझेदारी तोड़ी. इसके बाद जोस बटलर(28 रन) जैसे ही दिल्ली के लिए खतरा बनने की कोशिश कर रहे थे तभी उन्हें संजू सैमसन के सीधे थ्रो ने रन-आउट कर वापस पवेलियन भेज दिया. 



पावरप्ले में ओपनर्स के विकेट गंवाने के बाद भी मुंबई की टीम के विकेट गिरने का सिलसिला नहीं रूका और पहले उनके सबसे भरोसेमंद और आईपीएल सीज़न 10 के स्टार नितिश राणा 8 रन बनाकर कमिंस का पहला शिकार बने. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा(5 रन) एक बार फिर जल्दी में आउट होकर लौट गए. अमित मिश्रा ने उन्हें 5 रन स्कोर पर कैच आउट करवाया. 



इसके बाद क्रुनाल पांड्या(17 रन), कीरोन पोलार्ड(26 रन) और हार्दिक पांड्या(24 रन) ने मिलकर टीम को कुछ सहारा देने की कोशिश की लेकिन ज़हीर खान की लाजवाब कप्तानी और टीम की गेंदबाज़ी के आगे वो कोई भी उलटफेर करने में कामयाब नहीं हो सके और 20 ओवरों में महज़ 142 रन ही जोड़ सके. 



दिल्ली के लिए अमित मिश्रा ने लाजवाब स्पेल फेंकते हुए 4 ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं पेट कमिंस ने भी 4 ओवरों में 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए. रबाडा को एक विकेट मिला जबकि मुंबई के 3 बल्लेबाज़ रन-आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए.