नई दिल्ली/बेंगलुरू: आईपीएल सीज़न 10 के दूसरे क्वालीफायर में आज मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का करने का फैसला किया है. दोनों टीमें आज जीत हासिल कर फाइनल में राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ मैदान पर उतरना चाहेगी. 



इस मुकाबले में टॉस हारने के साथ ही कोलकाता की टीम एक और बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार बल्लेबाज़ मनीष पांडे जो एलिमिनेटर मुकाबले से पहले चोटिल हो गए थे वो आज टीम के साथ नहीं है. मनीष पांडे टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए हैं. उनकी जगह दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम में चुना है. मनीष पांडे को केकेआर के पिछले मैच से पहले प्रेक्टिस के दौरान चोट लगी थी. 



पहले क्वालीफायर में हारकर दूसरे क्वालीफायर में पहुंची मुंबई की टीम ने आज टीम में एक बदलाव किया है. टीम में तेज़ गेंदबाज़ मिचेल मैक्कलेनेघन की जगह मिचेल जॉनसन को जगह दी गई है. 



वहीं केकेआर की टीम ने अपनी टीम में दो बड़े बदलाव किए हैं. यूसुफ पठान की जगह अंकित राजपूत टीम में आए हैं. वहीं तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट की जगह कोलिन डी ग्रैंडहोम टीम में शामिल हुए हैं. 



आज का मुकाबला करो या मरो का है. जीतने वाली टीम फाइनल में राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ 21 मई को खेलेगी जबकि हारने वाली टीम के लिए आईपीएल का सफल यहीं समाप्त हो जाएगा. 



दोनों टीमें इस प्रकार है:



मुंबई XI: पार्थिव, सिमंस, रोहित, रायडू, पोलार्ड, क्रुनाल, हार्दिक, कर्ण, जॉनसन, मलिंगा, बुमराह. 



कोलकाताXI: नारायण, लिन, गंभीर, उथप्पा, जग्गी, ग्रैंडहोम, यूर्यकुमार, चावला, कुल्टरनाइल, उमेश, राजपूत.