मुंबई: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 51वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमें दूसरी बार एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी. इससे पहले 20 अप्रैल को खेले गए मैच में मुंबई ने पंजाब को आठ विकेट से हराया था.
प्लेऑफ में जगह बनाने को उत्सुक पंजाब इस सीजन में अब तक खेले गए 12 में से छह मैचों में जीत के साथ आठ टीमों की तालिका में पांचवें स्थान पर है, वहीं मुंबई 12 में से नौ मैचों में जीत हासिल कर शीर्ष पर है.
इस मैच के लिए पंजाब में एक बदलाव हुआ है. अंतिम एकादश में स्वप्निल सिंह के स्थान पर ईशांत शर्मा को जगह मिली है.
मुंबई के अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
टीमें:
किंग्स इलेवन पंजाब: ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), शॉन मार्श, मार्टिन गुप्टिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, ईशांत शर्मा, राहुल तेवतिया, मनन वोहरा और मैट हेनरी.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हरभजन सिंह, मिशेल मैक्लेघन, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पांड्या, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), केरन पोलार्ड, नीतीश राणा, कर्ण शर्मा, लेंडल सिमंस.