नई दिल्ली: संदीप शर्मा और अक्षर पटेल की दमदार प्रर्दशन के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने आरसीबी को 19 रनों से करारी मात दी. इस जीत के साथ ही पंजाब की टीम प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को और मजबूत कर लिया है. 



 



संदीप शर्मा ने बैंगलोर के क्रिस गेल, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी को अपना शिकार किया तो वहीं अक्षर पटेल ने भी ऑलराउंडर खेल का प्रर्दशन किया. इस जीत में अहम भुमिका निभाने वाले अक्षर ने खुलासा किया कि जीत में टीम के मेंटॉर वीरेंद्र सहवाग का बहुत बड़ा योगदान रहा. 



 



मैच के बाद पंजाब टीम की को ऑनर प्रीति जिंटा के साथ इंटरव्यू के दौरान अक्षर ने बताया कि, टाइम आउट के दौरान वीरु सर ने मुझे संभलकर बल्लेबाजी करने की सलाह दी, 19वें ओवर में दूसरी छोड़ पर वरुण एरॉन मुझे स्ट्राइक नहीं दे पा रहे थे, इसलिए आखिरी गेंद तक मेरा क्रिज पर रहना जरुरी था ताकि कुछ बड़े स्ट्रोक साथ और रन आ सके. 



 



अक्षर पटेल ने बल्लेबाजी से शानदार खेल का प्रर्दशन करते हुए 17 गेंदों में 38 रनों की अहम पारी खेली जिसकी बदौलत पंजाब की टीम 138 रनों तक पहुच सकी. गेंदबाजी के दौरान अक्षर ने शेन वॉटसन, पवन नेगी और सैम्युअल बद्री को अपना शिकार बनाया. 



 



बैंगलोर के खिलाफ जीत के बाद पंजाब की टीम के 10 अंक हो गए हैं. प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए पंजाब को अपने 4 मैचों में से कम से कम 3 में जीत करना जरुरी हो गया है. पंजाब की टीम का अगला मुकबाला रविवार को गुजरात लायंस के साथ होगा. 



 



वीडियो: