IPL 2017: 14.5 करोड़ के स्टोक्स पर ‘भारी’ पड़े 10 लाख के राहुल त्रिपाठी
सौजन्य: IPL (BCCI)
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के सीज़न-10 की नीलामी में दुनिया भर के कई ऐसे खिलाड़ी देखें गए जिन्हें कोई भी खरीदार नहीं मिला. लेकिन कई ऐसे खिलाड़ी भी नज़र आए जिनको अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए आईपीएल में खेल रही टीमों ने कीमत की परवाह नहीं की.
आज हम ऐसे ही एक खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, जिनको इस आईपीएल में सबसे ज्यादा कीमत देकर खरीदा गया. जी हां, हम इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स की बात कर रहे हैं. इस साल ऑक्शन में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने स्टोक्स को साढ़े चौदह करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया है. हाल में मुंबई के खिलाफ शानदार शतक लगाते हुए स्टोक्स ने अपनी टीम को अहम जीत दिलाकर इसे साबित भी किया.
आइए, अब हम आपको बताते हैं कि आईपीएल सीज़न 10 के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने अब तक किस तरह का प्रदर्शन किया है. साढ़े चौदह करोड़ रुपए में बिके इस ऑलराउंडर ने अब तक खेले गए 8 मैचों में 147 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 230 रन बनाए हैं. इस तरह अगर हिसाब लगाया जाए तो स्टोक्स के 1 रन की कीमत लगभग 6 लाख 30 हज़ार 434 रुपए बनती है.
जैसा कि हमने पहले बताया है, स्टोक्स एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, इसलिए उनके विकेटों की भी चर्चा करना यहां ज़रूरी हो जाता है. स्टोक्स ने 8 मैचों में 221 रन देकर सिर्फ 6 विकेट ही हासिल किए हैं. इस लिहाज़ से उनके एक विकेट की कीमत लगभग 2 करोड़ 41 लाख 66 हज़ार 6 सौ 6 रुपए बनती है.
यही नहीं, टी-20 मैच को छक्के-चौकों का खेल कहा जाता है लेकिन स्टोक्स इस मामले में भी अपनी कीमत के साथ इंसाफ करते हुए नज़र नहीं आ रहे हैं. उन्होंने अब तक 10 छक्के और 17 चौके लगाए हैं. यानि उनके एक छक्के की कीमत 1 करोड़ 45 लाख बनती है और एक चौके की कीमत 85 लाख 29 हज़ार 4 सौ 11 रुपए बनती है.
हां ये जरूर है कि स्टोक्स ने अपने पिछले मैच में तूफानी शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को मैच में जीत दिलवाई. लेकिन इतने महंगे खिलाड़ी से टीम के कप्तान, टीम के मालिक और टीम के फैंस सभी को खूब उम्मीदें रहती हैं कि ये खिलाड़ी टीम में अपना अच्छा योगदान देगा. पिछले मैच के बाद अब ये उम्मीद ज़रूर की जा सकती है कि स्टोक्स अपनी कीमत के अनुसार कुछ अच्छी पारियां खेलेंगे और टीम को विकेट भी लेकर देंगे.
इतना ही नहीं जब बात बेन स्टोक्स हो रही है तो हम पुणे की टीम के अन्य खिलाड़ियों पर भी नज़र डालते हैं जिन्होंने अपनी कम कीमत से बिल्कुल अलग प्रदर्शन करते हुए टीम को जितवाने के लिए अपनी जी-जान लगा दी.
इसमें सबसे पहला नाम आता है राहुल त्रिपाठी का. राहुल को पुणे ने 10 लाख रुपए में खरीदा था और राहुल ने इस सीज़न में अब तक 8 मैचों में 148 के स्ट्राइक रेट के साथ 259 रन बनाए हैं. उन्होंने 9 छक्के और 29 चौके भी लगाए हैं. राहुल के एक रन कीमत लगाई जाए तो लगभग 3861 रुपए बैठेगी.
दूसरा नाम मनोज तिवारी का आता है. मनोज को पुणे ने 50 लाख रुपए में उनके बेस प्राइज़ पर ही खरीदा था. कम कीमत होने के बावजूद भी मनोज ने 9 मैचों की 8 पारियों में 182 रन बनाए हैं और इन मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 150 से भी ज्यादा का रहा है. मनोज ने 6 छक्के और 19 चौके भी लगाए हैं. इनके एक रन कीमत करीब 27 हज़ार 4 सौ 72 रुपए पड़ी है.
ये तो आईपाएल की एक टीम के कुछ खिलाड़ियों के आंकड़े हैं. आईपीएल के हर सीज़न में कोई न कोई खिलाड़ी ऐसी कीमत में जरूर बिकता है, जिसे देखकर लोग चौंक जाते हैं. लेकिन जब इतनी बड़ी रकम लेने के बाद भी वो खिलाड़ी प्रदर्शन के मामले में कुछ खास नहीं कर पाता तो टीम मैनेजमेंट को काफी नुकसान उठाना पड़ता है.
पिछले कई सालों के रिकॉर्ड को देखें तो ये बात समझना मुश्किल नहीं होगा कि टीम में वो खिलाड़ी ज्यादा बेहतर खेल दिखाता है जिसकी कीमत कम होती है. किसी एक खिलाड़ी पर करोड़ों रुपए लगाने से बेहतर यह है कि टीम के मालिक अच्छे और बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर दांव लगाएं.