बेंगलुरू: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम मंगलवार को अपने घर में सनराइजर्स हैदरबाद के खिलाफ खेलेगी. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास का न्यूनतम स्कोर हासिल करने वाली विराट कोहली की टीम एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में नाकामी को भुलाकर नए सिरे से शुरुआत करना चाहेगी.
चैलेंजर्स को रविवार की रात कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे चैलेंजर्स का मजबूत बल्लेबाजी क्रम हासिल नहीं कर पाया और पूरी टीम 49 रनों पर ही ढेर हो गई. यह आईपीएल के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है.
यह चैलेंजर्स की सात मैचों में पांचवीं हार है. कोलकाता के खिलाफ मिली हार के बाद चैलेंजर्स के कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि टीम को इस हार को भूल कर आगे बढ़ने की जरूरत है.
सनराइजर्स के खिलाफ होने वाले मैच में चैलेंजर्स को मुश्किल चुनौती का सामना करना है. सनराइजर्स की टीम इस समय पांचवें स्थान पर है. उसके हिस्से चार जीत हैं.
सनराइसर्ज के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, राशिद खान, मोहम्मद सिराज और मोएजिज हेनरिक्स इस समय शानदार फॉर्म में हैं. आखिरी मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ 177 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए उन्होंने पुणे को परेशान कर दिया था. लेकिन इसके बाद महेंद्र सिंह धौनी की बेहतरीन पारी के कारण वह मैच नहीं जीत सके थे.
सनराइजर्स को भी घर से बाहर मिली यह लगातार तीसरी हार है. चैलेंजर्स के खिलाफ उन्हें अनुशासित प्रदर्शन करना होगा. गेंदबाजी के अलावा सनराइजर्स की बल्लेबाजी भी अच्छी फॉर्म में हैं. कप्तान डेविड वार्नर, शिखर धवन, केन विलियिमसन और हेनरिक्स किसी भी टीम के खिलाफ रन बना सकते हैं.
सैमुएल बद्री, युजवेंद्र चहल, श्रीनाथ अरविंद, एडम मिलने और टाइमल मिल्स युग्त चैलेंजर्स के गेंदबाजी आक्रमण के लिए सनराइजर्स का बल्लेबाजी आक्रमण खतरनाक साबित हो सकता है.