नई दिल्ली/बेंगलुरू: अनिकेत चौधरी और गेंदबाज़ों की लाजवाब गेंदबाज़ी के आगे अहम मुकाबले में पंजाब की टीम अपनी पारी में महज़ 138 रन ही बना सकी. बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के गेंदबाज़ों की आग उगलती के गेंदबाज़ी के आगे पंजाब की टीम पूरी पारी में कोई भी कमाल नहीं दिखा सकी. 



टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की शुरूआत बेहद खराब रही और अनिकेत चौधरी ने अपने पहले ओवर में ही पंजाब को हाशिम आमला के रूप में बड़ा झटका दिया. इनफॉर्म आमला महज़ 1 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. आमला के विकेट के कुछ देर बाद ही श्रीनाथ अरविंद ने विस्फोटक मार्टिन गुप्टिल को 9 रन के स्कोर पर नेगी के हाथों कैच आउट करवा दिया. 



शुरूआती झटकों के बाद शॉन मार्श ने मनन वोहरा के साथ कुछ संभलकर बल्लेबाज़ी करने की कोशिश की लेकिन पूरे सीज़न आउट फॉर्म नज़र आई आरसीबी की गेंदबाज़ी ने आज किंग्स के बल्लेबाजों को पांव जमाने का एक भी मौका नहीं दिया. पहले शॉन मार्श(20 रन) को पवन नेगी और फिर मनन वोहरा(25 रन) को युजवेंद्र चहल ने आउट कर पंजाब की मुश्किलें बड़ा दी. इन दोनों के विकेट के बाद कप्तान मैक्सवेल पर टीम की जिम्मेदारी थी लेकिन वो भी बुरी तरह से फेल होते हुए चहल की गेंद पर 6 रन बनाकर वापस पवेलयन लौट गए. 



मैक्सवेल के विकेट के बाद अक्षर पटेल इकलौते ऐसे बल्लेबाज़ रहे जिन्होंने कुछ अच्छे हाथ दिखाए और शेन वाटसन के आखिरी ओवर में 19 रन बटौरकर टीम को 138 रनों का स्कोर दिया.



आरसीबी के लिए अनिकेत चौधरी ने लाजवाब गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं चहल ने भी लाजवाब गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवरों में महज़ 20 रकन खर्च किए और 2 विकेट चटकाए. इन दोनों के अलावा श्रीनाथ अरविंद, पवन नेगी और शेन वाटसन ने 1-1 विकेट चटकाया.