सौजन्य: IPL(BCCI)


नई दिल्ली/राजकोट: क्रिस गेल की वर्ल्ड रिकॉर्ड आतिशी पारी और कप्तान विराट कोहली के अर्धशतक की मदद से आरसीबी ने गुजरात के सामने 214 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. गुजरात लायंस और आरसीबी के मुकाबले में गुजरात का टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला उस वक्त गलत साबित हो गया जब उन्हें क्रिस गेल के कहर का सामना करना पड़ा. आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात के गेंदबाज़ी क्रम को पूरी तरह से धवस्त करते हुए 213 रन बना डाले. 



गुजरात टीम के खिलाफ गेल और विराट आरसीबी के लिए पारी की शुरूआत करने उतरे. दोनों बल्लेबाज़ों ने शुरूआती ओवरों से ही अपना आतिशी अंदाज़ दिखाते हुए टीम को 12.4 ओवरों में 122 रनों की ओपनिंग साझेदारी दे डाली. इसके बाद क्रिस गेल 38 गेंदों पर 77 रन बनाकर बासिल थम्पी का पहला शिकार बने. गेल ने अपनी पारी में 7 छक्के और 5 चौके लगाए. इसके साथ ही क्रिस गेल टी20 क्रिकेट में 10 हज़ार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज़ भी बने. वहीं विराट कोहली ने 64 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया. इसके बाद विराट, धवल कुलकर्णी का शिकार बने. 



इन दोनों के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड और केदार जाधव ने टीम के स्कोर को गिरने नहीं दिया और 20वें ओवर तक 4.1 ओवर में नाबाद 54 रनों की साझेदारी कर टीम को 213 रनों का बड़ा स्कोर दे दिया. ट्रेविस हेड ने 16 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 30 रन बनाए. वहीं केदार जाधव ने 16 गेंदों पर आतिशी 38 रन बनाए. जाधव ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए.  



गुजरात के लिए कोई भी गेंदबाज़ इस विस्फोटक बल्लेबाज़ी क्रम पर काबू नहीं पा सका. 



इससे पहले टॉस जीतकर गुजरात के कप्तान सुरेश रैना ने बैंगलोर की टीम को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया था.