IPL 2017: बीच टूर्नामेंट वापस अपने देश जाएंगे तबरीज़ शमसी
नई दिल्ली: पुणे सुपरजाइंजट और आरसीबी के बीच खेले गए आईपीएल सीजन-10 के 34वें मुकाबले में आरसीबी को 61 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही सीजन-10 के प्ले ऑफ में आरसीबी की पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है.
आईपीएल सीजन-10 में आरसीबी के प्रर्दशन का स्तर बेहद ही खराब रहा है. टीम के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज बुरी तरह से नाकाम हुए हैं तो वहीं टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.
इन्ही खिलाड़ियों में से एक हैं तबरीज़ शमसी जिन्हें अबतक सिर्फ बैंच पर ही बैठने का मौका मिला है. एक भी मैच में मौका नहीं मिलने के कारण शमसी ने बीच टूर्नामेंट में ही अपने देश वापस जाने का फैसला किया है.
साउथ अफ्रिका का यह खिलाड़ी युवा खिलाड़ी टूर्नामेंट में बांकी के बचे मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे. शमसी को आरसीबी के लिए सीजन-9 में चार मैचों में खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने तीन विकेट हासिल किए थे.