नई दिल्ली: कल रात सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम आरसीबी ने गुजरात लायंस को 21 रनों से हरा दिया. इस मैच में मिली हार के साथ ही गुजरात की टीम अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर फिसल गई. गुजरात ने मौजूदा सत्र में अब तक खेले गए पांच मैचों में से केवल एक मैच में जीत हासिल की है, वहीं बैंग्लोर छह मैचों में दो जीत के साथ छठे स्थान पर है.



गुजरात की इस हार का एक बड़ा कारण ये भी रहा कि सुरेश रैना के स्पिन गेंदबाजों ने आरसीबी के स्पिन गेंदबाजों से कहीं ज्यादा रन लुटा दिए. आंकड़ें इस बात की गवाही दे रहे हैं कि दोनों टीमों में जीत हार तय करने में स्पिन गेंदबाजों की अहम भूमिका रही है.



मैच में गुजरात के दो स्पिनर्स ने मिलकर 7 ओवर किए जिसमें उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 93 रन लुटा दिए. रविंद्र जडेजा ने अपने 4 ओवर के स्पेल 57 रन दिए और शिविल कौशिक ने तीन ओवर के स्पेल में 36 रन खर्च कर दिए. 



वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली के स्पिन गेंदबाजों ने अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया. आरसीबी के स्पिन अटैक ने 10 ओवर में 70 रन ही दिए. पवन नेगी ने 4 ओवर में एक विकेट लेकर 21 रन दिए. यजुवेंद्र चहल ने 4 ओवर में तीन विकेट झटके और 31 रन खर्च किए और तीसरे स्पिन गेंदबाज टीएम हेड ने दो ओवर में 18 रन दिए.



इन आंकड़ों से साफ है कि मैच में आरसीबी के स्पिन गेंदबाजों ने गुजरात के स्पिन गेंदबाजों से जो में 23 रन कम खर्च किए, वही 23 रन मैच में आरसीबी की 21 रनों से जीत का कारण बनीं.