Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2017: जानें किसकी सलाह से हटाया RPS ने नाम से 'S' और बदल गई किस्मत
ABP News Bureau
Updated at:
23 May 2017 01:40 PM (IST)
NEXT
PREV
नई दिल्ली: पिछले सीज़न अंकतालिका में सातवां स्थान हासिल करने वाली राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट की टीम के लिए सीज़न 2017 किसी चमत्कार से कम नहीं रहा.
पुणे टीम के मालिकों ने साल की शुरुआत में ही धोनी की जगह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को टीम का कप्तान बनाने का एक मुश्किल फैसला लिया. इसके साथ ही टीम के मालिकों ने टीम की किस्मत बदलने के नज़रिये से टीम का नाम भी बदल दिया.
सीज़न 9 में 'RISING PUNE SUPERGIANTS' नाम से खेलने वाली टीम ने अपने नाम से S हटा दिया जिसके बाद टीम का नाम हुआ 'RISING PUNE SUPERGIANT'.
नाम बदलने की कहानी?
टीम के मालिक संजीव गोयनका ने सत्र के शुरूआत में बताया कि नाम बदलने के पीछे वजह एक अंकज्योतिष की दी गई सलाह है. उन्होंने कहा, “मैं ज्योतिष में ज्यादा विश्वास नहीं करता. दरअसल वाराणसी के एक ज्योतिषी ने पिछले सत्र में मुझे कहा था कि टीम का नाम बदलना शुभ होगा. हमने पहले सीजन में ऐसा नहीं किया और हम अच्छा नहीं कर पाए. लेकिन इस बार ऐसा करके देखते हैं कि क्या होता है.''
टीम का नाम बदलने वाला टोटका पुणे के लिए काम कर गया और पिछले साल अंकतालिका में सातवें पायदान पर रहने वाली पुणे इस साल टॉप-2 टीमों में शामिल रही. प्लेऑफ के पहले क्वालीफायर में जगह बनाते हुए पुणे की टीम ने मुंबई को 20 रनों से मात दे दी और सीधे फाइनल में पहुंच गई.
मुंबई के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले भी पुणे फेवरेट्स माना जा रहा था. पुणे और मुंबई के बीच सीज़न 10 के फाइनल से पहले कुल 5 टक्कर हुईं, जिनमें मुंबई को 4 बार हार का मुंह देखना पड़ा. जिसमें से 3 हार तो इसी सत्र में हुई.
लेकिन फाइनल की आखिरी गेंद पर किस्मत ने पुणे की टीम का साथ छोड़ दिया और पुणे का सपने जैसा चल रहा सफर फाइनल की आखिरी गेंद पर टूट गया.
अगर IPL सीज़न 9 से इस सीज़न की तुलना की जाए तो पुणे की टीम के लिए नाम में किया गया बदलाव सफल साबित हुआ और टीम ने इस सीज़न झंडे गाड़ दिए.
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
नई दिल्ली: पिछले सीज़न अंकतालिका में सातवां स्थान हासिल करने वाली राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट की टीम के लिए सीज़न 2017 किसी चमत्कार से कम नहीं रहा.
पुणे टीम के मालिकों ने साल की शुरुआत में ही धोनी की जगह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को टीम का कप्तान बनाने का एक मुश्किल फैसला लिया. इसके साथ ही टीम के मालिकों ने टीम की किस्मत बदलने के नज़रिये से टीम का नाम भी बदल दिया.
सीज़न 9 में 'RISING PUNE SUPERGIANTS' नाम से खेलने वाली टीम ने अपने नाम से S हटा दिया जिसके बाद टीम का नाम हुआ 'RISING PUNE SUPERGIANT'.
नाम बदलने की कहानी?
टीम के मालिक संजीव गोयनका ने सत्र के शुरूआत में बताया कि नाम बदलने के पीछे वजह एक अंकज्योतिष की दी गई सलाह है. उन्होंने कहा, “मैं ज्योतिष में ज्यादा विश्वास नहीं करता. दरअसल वाराणसी के एक ज्योतिषी ने पिछले सत्र में मुझे कहा था कि टीम का नाम बदलना शुभ होगा. हमने पहले सीजन में ऐसा नहीं किया और हम अच्छा नहीं कर पाए. लेकिन इस बार ऐसा करके देखते हैं कि क्या होता है.''
टीम का नाम बदलने वाला टोटका पुणे के लिए काम कर गया और पिछले साल अंकतालिका में सातवें पायदान पर रहने वाली पुणे इस साल टॉप-2 टीमों में शामिल रही. प्लेऑफ के पहले क्वालीफायर में जगह बनाते हुए पुणे की टीम ने मुंबई को 20 रनों से मात दे दी और सीधे फाइनल में पहुंच गई.
मुंबई के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले भी पुणे फेवरेट्स माना जा रहा था. पुणे और मुंबई के बीच सीज़न 10 के फाइनल से पहले कुल 5 टक्कर हुईं, जिनमें मुंबई को 4 बार हार का मुंह देखना पड़ा. जिसमें से 3 हार तो इसी सत्र में हुई.
लेकिन फाइनल की आखिरी गेंद पर किस्मत ने पुणे की टीम का साथ छोड़ दिया और पुणे का सपने जैसा चल रहा सफर फाइनल की आखिरी गेंद पर टूट गया.
अगर IPL सीज़न 9 से इस सीज़न की तुलना की जाए तो पुणे की टीम के लिए नाम में किया गया बदलाव सफल साबित हुआ और टीम ने इस सीज़न झंडे गाड़ दिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -