नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 10 का आगाज आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस सत्र का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के बीच खेला जाएगा. एक तरफ जहां आरसीबी के कई खिलाड़ी चोट से जुझ रहे हैं तो वहीं पिछले साल की आईपीएल विजेता टीम हैदराबाद चाहेगी की टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करे.
आरसीबी को पहला झटका तब लगा जब कप्तान विराट कोहली कंधे की वजह से शुरूआती मुकाबलों से बाहर हो गए. इसके बाद टीम के अहम खिलाड़ी के एल राहुल भी पूरे सीजन से बाहर हो गए. साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स भी पहले मैच से नदारद रहेगें ऐसे में आरसीबी के पहला किसी कठिन चुनौती ने कम नहीं होने वाला है.
इन सब के बीच क्रिकेट फैंस जितनी बेसब्री से इस टूर्नामेंट का इंतजार कर रहे हैं. उतनी ही बेस्रबी टूर्नामेंट के ओपनिंग सेरेमनी को लेकर भी है. आपको बता दें कि सीजन 10 की ओपनिंग सेरेमनी बेहद ही खास होने वाली है.
दरअसल आयोजकों के मुताबिक इस सीजन में एक नहीं बल्कि 8 ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा जो कि अगल-अलग शहरों में आयोजित होनी है. हर बार कि तरह इस साल भी सेरेमनी में बॉलीवुड सितारों का जमघट लगने वाला है.
खबरों के माने तो ओपनिंग सेरेमनी में ऋतिक रोशन, एमी जैक्सन, रितेश देशमुख परिणीति चोपड़ा और टाइगर श्रॉफ जैसे स्टार्स अपनी प्रफॉर्मेंस देने वाले हैं. कार्यक्रम की शुरूआत शाम 6 बजे होने की उम्मीद है जबकि मैच 8 बजे से खेला जाएगा.
इससे पहले आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ल ने इस बात की जानकारी दी थी कि दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, गुजरात, मुंबई, पुणे, बेंगलोर और इंदौर में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा.