नई दिल्ली/राजकोट: कप्तान गौतम गंभीर और क्रिस लिन की तूफानी पारी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2017 का पहला मैच 10 विकेट से अपने नाम कर लिया. 183 रनों के जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी गंभीर और लिन की जोड़ी ने रिकॉर्ड 184 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत के दरवाज़े तक पहुंचाया. गंभीर ने 48 गेंदों पर 76 रन बनाए. वहीं लिन ने आतिशी पारी खेलते हुए 8 छक्के और 6 चौको के साथ 93 रनों की पारी खेली.



केकेआर की इस शानदार जीत के बाद टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने इस जीत का श्रेय केकेआर के कप्तान गंभीर और उनकी बैटिंग लाइनअप को दिया.


सहवाग ने कहा, 'इस हार में गुजरात के गेंदबाज़ों का दोष नहीं है बल्कि क्रिस लिन और गंभीर ने जिस तरह की बल्लेबाज़ी की वो तारीफ के काबिल है.'



इसके बाद एबीपी न्यूज़ के सवाल के जवाब में सहवाग ने रैना और गंभीर की तारीफ करते हुए कहा कि 'उन दोनों ने शानदार बल्लेबाज़ी की और वो देश के लिए इतना कुछ कर चुके हैं उन्हें कुछ साबित करने की ज़रूरत नहीं है.'सहवाग ने कहा ये दोनों सितारें खुद से ज्यादा टीम की ज़रूरत को ध्यान में रखकर खेलते हैं.'



इसके साथ ही वीरू ने केकेआर को आईपीएल की टॉप 3 टीम में पहुंचने की बात भी कही. उन्होंने कहा 'केकेआर एक अच्छी टीम है उनके पास अच्छा टीम कॉम्बिनेशन है जो इसकी प्रबल दावेदार है. वीरू ने कोलकाता टीम की असल ताकत उनके बैटिंग लाइनअप को बताया.



आईपीएल सीज़न 10 के पहले 3 मुकाबलों में सनराइज़र्स हैदराबाद, राइज़िंग पुणेसुपरजाएंट और केकेआर की टीम 1-1 जीत के साथ सबसे आगे है.