पुणे: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मिली जीत के बाद पुणे सुपरजाइंट की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. पुणे की टीम का स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स आईपीएल-10 अब टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे. प्लेऑफ मुकाबले से पहले स्टोक्स अपने देश वापस लौट रहे हैं.



स्टोक्स के अपने देश वापस लौटने को लेकर टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ का मानना है कि अब उनकी टीम को प्लेऑफ में बेन स्टोक्स की कमी खलेगी पुणे अब पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियन्स से भिड़ेगा जो पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है.



मैच खत्म होने के बाद स्मिथ ने कहा, ‘‘यह शानदार दिन था. गेंदबाजों ने शानदार भूमिका निभायी. हम पहले कुछ मैचों में उचित संयोजन की तलाश करते रहे. कुछ नये खिलाड़ी आये और अब हमारे पास अच्छी संतुलित टीम है. दूसरे स्थान पर रहना वास्तव में अच्छा है. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास स्टोक्स के एक दो विकल्प हैं. उसने अब तक बेहतरीन खेल दिखाया और हमारे लिये यह बड़ा नुकसान है. उम्मीद है कि अन्य खिलाड़ी उनकी भरपायी करने की कोशिश करेंगे. ’



स्टोक्स सीजन-10 के सबसे मंहगे खिलाड़ी रहे हैं. स्टोक्स को 14.5 करोड़ की भारी भरकम की कीमत पर पुणे की टीम ने खरीदा था. सीजन-10 में स्टोक्स ने ना केवल अपनी गेंदबाजी से बल्कि बल्लेबाजी और फील्डिंग से भी शानदार प्रर्दशन किया है. स्टोक्स ने 12 मैचों में 312 रनों के साथ 12 विकेट अपने नाम किया है.