नई दिल्ली/हैदराबाद: केन विलियमसन और शिखर धवन की रनों की आंधी के बाद गेंदबाज़ों के लाजवाब प्रदर्शन से हैदराबाद की टीम ने 15 रनों से लगातार दूसरा मुकाबला जीता. दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के मुकाबले में दिल्ली की बल्लेबाज़ों की मिली-जुली कोशिश भी टीम को जीत के दरवाज़े तक नहीं पहुंचा सकी और उन्होंने लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. 



हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट मैदान पर खेले गए मुकाबले में सनराइज़र्स की टीम ने केन विलियमसन और शिखर धवन की मदद से विशाल 191 रन बनाए. जिसके जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली की टीम को पारी के दूसरे ओवर में ही सैम बिलिंग्स(13) के रूप में पहला झटका. इसके बाद करूण नायर और संजू सैमसन ने दिल्ली की ज़रूरत के हिसाब से महज़ 45 गेंदों पर 71 रनों की अहम साझेदारी कर दिल्ली को बड़े लक्ष्य के जवाब में ठोस शुरूआत दी. लेकिन उसके बाद करूण नायर 33 रन के स्कोर पर रन-आउट हो गए. 



नायर के आउट होने के बाद रिषभ पंत(0 रन) पहली ही गेंद पर युवराज सिंह को अपना बड़ा विकेट दे बैठे. इसके बाद श्रेयर अय्यर के साथ मिलकर संजू(42 रन) ने टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया ही था कि वो भी मोहम्मद सिराज की गेंद पर ऑनरिकेज़ को कैच थमा बैठा. एक के बाद एक 4 विकेट गंवाने के बाद मोर्चा संभाला श्रेयस अय्यर(50 रन) और एंजेलो मैथ्यूज़(31 रन) ने. इन दोनों बल्लेबाज़ों ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए लेकिन वो टीम को जीत के दरवाज़ें तक पहुंचान में नाकामयाब रहे. 



अंतिम ओवरों में भुवनेश्वर कुमार औैर सिद्धार्थ कौल ने लाजवाब गेंदबाज़ी करते हुए दिल्ली के बल्लेबाज़ों को हाथ खोलने का मौका ही नहीं दिया और हैदराबाद को लगातार दूसरी जीत मिली. 



इससे पहले आईपीएल में इस साल पहली बार खेलने उतरे केन विलियमसन की आतिशी पारी की मदद से सनराइज़र्स हैदराबाद ने दिल्ली के खिलाफ 191 रन बनाए थे. केन विलियमसन और शिखर धवन ने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को बड़ा स्कोर दिया. 



टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद की टीम की शुरूआत उस वक्त खराब हो गई जब कप्तान डेविड वॉर्नर 4 रन के स्कोर पर क्रिस मोरिस का पहला शिकार बने. दिल्ली की टीम को जिस तरह की शुरूआत की ज़रूरत थी बिल्कुल वैसी ही मिली लेकिन उसके बाद हैदराबाद की टीम का वो बल्लेबाज़ मैदान पर उतरा जिसे इस सीज़न बहुत पहले मुकाबला खेलने उतर जाना चाहिए थे. जी हां हम बात कर रहे हैं केन विलियमसन कि. 



विलियमसन ने शिखर धवन के साथ मिलकर लाजवाब साझेदारी करते हुए 85 गेंदों पर 136 रन जोड़ दिए. केन विलियमसन ने आईपीएल में अपना दूसरा और इस सीज़न का पहला अर्धशतक जमाया. जबकि धवन ने भी शानदार अर्धशतक पूरा किया. जिसके बाद अंतिम ओवरों में ऑनरिकेज़ और दीपर हूडा ने कुछ आतिशी शॉट खेल टीम को 191 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. 



दिल्ली और हैदराबाद की टीम में यही सबसे बड़ा फर्क रहा कि उनकी टीम ने शुरूआती अच्छी साझेदारी के बाद मध्य ओवरों में निरंतर अंतराल में विकेट गंवाए जिसकी वजह से अंत के ओवरों में निचले क्रम के बल्लेबाज़ों पर प्रेशर आ गया. 



दिल्ली के लिए अकेले क्रिस मोरिस ने 26 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. अन्य कोई भी गेंदबाज़ विकेट लेने में नाकामयाब रहा. 



केन विलियमसन को अपनी लाजवाब पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.  आईपीएल सीज़न 10 में सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें पहली अपने प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया है.