कानपुर: सिराज खान की आग उगलती गेंदबाज़ी और कप्तान डेविड वार्नर (नाबाद 69), विजय शंकर (नाबाद 63) की शानदार पारियों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लांयस को आठ विकेट से हरा दिया. ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदरबाद के सामने 155 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे हैदराबाद ने 18.1 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
लेकिन इस मैच का असली हीरो रहा एक ऑटो ड्राइवर का बेटा. जी हां हम बात कर रहे हैं मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले और गुजरात टीम की कमर तोड़ने वाले मोहम्मद सिराज की. मोहम्मद सिराज ने बेमिसाल गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवरों में 32 रन देकर इशान किशन, सुरेश रैना, जेम्स फॉक्नर और प्रदीप सांगवान के अहम विकेट चटकाकर अपनी टीम की मैच में वापसी करवा दी. अपने इस दमदार प्रदर्शन के लिए सिराज को मैन ऑफ द मैच खिताब भी मिला.
इस जीत के साथ ही हैदराबाद ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
हैदरबाद ने अपने दो विकेट 25 रनों पर ही खो दिए थे, लेकिन इसके बाद वार्नर और शंकर ने तीसरे विकेट के लिए 133 रनों का साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई.
इससे पहले, ईशान किशन (61) और ड्वायन स्मिथ (54) से मिली शानदार शुरुआत का फायदा गुजरात के शेष बल्लेबाज नहीं उठा सके और बड़े स्कोर पर जाती दिख रही गुजरात 19.2 ओवरों में 154 रनों पर ही ढेर हो गई.
इस मैच के हीरो रहे सिराज को हैदराबाद की टीम ने इस साल ही अपने साथ जोड़ा है. कुछ साल पहले तक हैदराबाद की गलियों में टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने वाले सिराज की किस्मत ऐसी करवट लेगी इसका अंदाजा खुद सिराज को भी नहीं था. सिराज को हैदराबाद की टीम ने 2 करोड़ 6 लाख रूपये की रकम में अपने साथ जोड़ लिया.
हैदराबाद की टीम के हीरो सिराज चाहते हैं कि उनके पिता मोहम्मद घोस आईपीएल के बाद ऑटो-रिक्शा ना चलाएं.