DDvsSRH: विलियमसन-धवन के दम पर हैदराबाद ने बनाए 191 रन
नई दिल्ली/हैदराबाद: आईपीएल में इस साल पहली बार खेलने उतरे केन विलियमसन की आतिशी पारी की मदद से सनराइज़र्स हैदराबाद ने दिल्ली के खिलाफ 191 रन बनाए. केन विलियमसन और शिखर धवन ने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को बड़ा स्कोर दिया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद की टीम की शुरूआत उस वक्त खराब हो गई जब कप्तान डेविड वॉर्नर 4 रन के स्कोर पर क्रिस मोरिस का पहला शिकार बने. दिल्ली की टीम को जिस तरह की शुरूआत की ज़रूरत थी बिल्कुल वैसी ही मिली लेकिन उसके बाद हैदराबाद की टीम का वो बल्लेबाज़ मैदान पर उतरा जिसे इस सीज़न बहुत पहले मुकाबला खेलने उतर जाना चाहिए थे. जी हां हम बात कर रहे हैं केन विलियमसन कि.
विलियमसन ने शिखर धवन के साथ मिलकर लाजवाब साझेदारी करते हुए 85 गेंदों पर 136 रन जोड़ दिए. केन विलियमसन ने आईपीएल में अपना दूसरा और इस सीज़न का पहला अर्धशतक जमाया. जबकि धवन ने भी शानदार अर्धशतक पूरा किया. जिसके बाद अंतिम ओवरों में ऑनरिकेज़ और दीपर हूडा ने कुछ आतिशी शॉट खेल टीम को 191 रनों के स्कोर तक पहुंचाया.
दिल्ली के लिए अकेले क्रिस मोरिस ने 26 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. अन्य कोई भी गेंदबाज़ विकेट लेने में नाकामयाब रहा.