नई दिल्ली/हैदराबाद: कप्तान डेविड वॉर्नर के नाबाद अर्धशतक की मदद से सनराइज़र्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा है. हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की शुरूआत खराब रही और उनके ओपनर शिखर धवन महज़ 15 रन बनाकर मोहित शर्मा का शिकार बन गए.
टीम की धीमी और विकेट गंवाने के बाद इस खराब शुरूआत के बाद कप्तान वॉर्नर ने मोएसिज़ ऑनरिकेज़ के साथ मिलकर पहले टीम को 50 रनों के पार पहुंचाया. लेकिन उसके बाद टीम ने ऑनरिकेज़(9 रन) और युवराज(0 रन) के लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट गंवा दिए. टॉप ऑर्डर के 3 अहम विकेट गंवाने के बाद कप्तान का साथ दिया नमन ओझा ने दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर अहम 60 रनों की साझेदारी की और टीम को 15.3 ओवर में 110 रनों तक पहुंचाया लेकिन इसके बाद नमन(34 रन) करिअप्पा की गेंद पर स्टंप हो गए.
नमन के आउट होने के बाद दीपक हूडा भी महज़ 12 रन बना सके और मोहित शर्मा का दूसरा शिकार बने. इसके बाद आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद नबी महज़ 2 रन बनाकर आखिरी ओवर के प्रेशर में अपना विकेट गंवा बैठा.
जिसके बाद अंत में कप्तान वॉर्नर और राशिद खान के छक्कों की मदद से टीम ने 159 रनों का सम्मानजनकर स्कोर बनाया. कप्तान डेविड वॉर्नर ने लाजवाब बल्लेबाज़ी करते हुए 54 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों के साथ शानदार 70 रन बनाए. इसके साथ ही वो आईपीएल सीज़न 10 में आज ऑरेंज कैप होल्डर बन गए हैं. उनके नाम आईपीएल में कुल 235 रन हो गए हैं. डेविड वॉर्नर की पारी से दो घंटे पहले केकेआर और दिल्ली के मैच के दौरान कोलकाता के बल्लेबाज़ मनीष पांडे(221 रन) ऑरेंज कैप होल्डर बन गए थे. लेकिन अब एक बार फिर वॉर्नर उनसे आगे निकल गए.
पंजाब के लिए मोहित शर्मा और अक्षर पटेल ने लाजवाब गेंदबाज़ी करते हुए 2-2 विकेट चटकाए जबकि संदीप शर्मा और करिअप्पा को 1-1 विकेट मिला. इशांत शर्मा ने 4 ओवरों में महज़ 23 रन देकर सबसे किफायती स्पेल फेंका.