आज मैदान पर वापसी करेगा IPL का सबसे 'कंजूस' गेंदबाज़!
नई दिल्ली/मुंबई: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज और आईपीएल में पिछले सीज़न चैंपियन टीम सनराइज़र्स हैदराबाद के सबसे बड़े हीरो मुस्तफिजुर रहमान आज मैदान पर बल्लेबाज़ों में खौफ पैदा करने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की अंतिम एकादश में वापसी कर सकते हैं. मुंबई और हैदराबाद की टीमें आज वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी और उससे पहले हैदराबाद के लिए ये अच्छी खबर सामने आई है.
मुस्तफिज़ुर रहमान ने पिछले सीज़न लाजवाब गेंदबाज़ी करते हुए 16 आईपीएल मुकाबलों में 17 विकेट अपने नाम किए थे. वो आईपीएल 2016 में पांचवे सबसे सफल गेंदबाज़ रहे थे. इतना ही नहीं वो बल्लेबाज़ों को रन देने में भी बहुत ज्यादा कंजूसी करते हैं जिसकी वजह से उनके खिलाफ बल्लेबाज़ के लिए रन बना पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. पिछले सीज़न आईपीएल में टॉप-10 गेंदबाज़ों में उनका इकॉनोमी रेट सबसे शानदार रहा.
उन्होंने कुल 16 मुकाबलों में बेहद ही शानदार 6.90 के इकॉनोमी रेट से रन खर्च किए. इस बार एक बार फिर उनका जलवा चला तो उनकी टीम के लिए ये फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
सनराइजर्स के कोच टॉम मूडी ने इस बात की पुष्टि की है कि मुस्तफिजुर रहमान (21) आज मैच में उपलब्ध रहेंगे और साथ ही इस बात के संकेत दिए हैं कि वह अंतिम एकादश में भी शामिल हो सकते हैं.
मूडी ने मैच से पहले कहा, "वह अगले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. वह किसका स्थान लेंगे, इस बात का फैसला कल (बुधवार को) होगा. लेकिन, यह तय है कि रातोरात अगर कुछ नहीं हुआ तो वह मैच के लिए मौजूद रहेंगे. वह अंतिम एकादश में भी शामिल हो सकते हैं."
मुस्तफिजुर ने खुद आज मुंबई के साथ मैच से पहले फेसबुक पोस्ट के जरिए सनराइजर्स के साथ जुड़ने की पुष्टि कर दी है.
उन्होंने फेसबुक पर लिखा, "भारत के लिए रवाना हो चुका हूं. मिशन आईपीएल..ऑरेंज आर्मी."
मुस्तफिजुर को पिछले आईपीएल में सनराइजर्स की तरफ से 16 मैच खेलने के बाद चोट लग गई थी. इंग्लिश काउंटी ससेक्स के साथ खेलते हुए वह अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे. इसी कारण उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा था.
वह न्यूजीलैंड दौरे पर बांग्लादेश टीम के साथ गए थे लेकिन टेस्ट श्रृंखला में मांसपेशियों की समस्या के कारण बाहर हो गए थे.
उन्होंने हालांकि श्रीलंका दौरे पर पूरी फिटनेस हासिल कर ली थी.
सनराइजर्स ने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है.