IPL 2017: सुरेश रैना ने हार के लिए गेंदबाजों को ठहराया जिम्मेदार
नई दिल्ली: गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों मिली हार के लिए अपने गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराया है. गुजरात ने दिल्ली के सामने 209 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था जिसे दिल्ली ने दो युवा बल्लेबाजों ऋषभ पंत (97) और संजू सैमसन (61) की तूफानी पारियों की मदद से 15 गेंद पहले हासिल कर लिया.
पंत और संजू ने गुरुवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच में दूसरे विकेट के लिए 63 गेंदों में 143 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन के प्ले ऑफ की दौड़ में बनी हुई है. गुजरात पहले ही प्ले ऑफ की दौड़ बाहर हो चुका है.
मैच के बाद रैना ने कहा, "हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की. हमारे पास पुरानी गेंद से गेंद करने वाले अनुभवी गेंदबाज नहीं थे. एंड्रयू टाई ने अच्छा किया था लेकिन वह बाहर हैं. वहीं ड्वायन ब्रावो भी नहीं हैं."
उन्होंने कहा, "हमारे लिए जरूरी था कि हम खाली गेंदें निकालें. हमने हर संभव कोशिश की. धीमी गेंदें भी की. गेंद रिवर्स स्विंग भी हो रही थी लेकिन तब तक मैच हमारे हाथ से जा चुका था."
रैना ने दिल्ली के पंत और संजू की तारीफ की. उन्होंने कहा, "यह पंत का दिन था. उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की. दोनों भारतीय टीम का भविष्य हैं."