IPL 2017: भुवनेश्वर कुमार से पर्पल कैप नहीं छीन सके जयदेव उनादकट
फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)
हैदराबाद: राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार को पछाड़कर आईपीएल के 10वें सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज नहीं बन सके. तमाम प्रयासों के बावजूद उनादकट दो विकेट के अंतर से चूक गए.
आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट भुवनेश्वर के नाम हैं. वह 14 मैचों में 26 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने पास रखने में सफल रहे. वहीं उनादकट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर रहें. उन्होंने 12 मैचों में 24 विकेट लिए.
मुंबई इंडियंस और पुणे की टीमें रविवार को जब खिताबी भिडंत में आमने-सामने थीं तब उनादकट के पास भुवनेश्वर को पछाड़ने का मौका था. अगर वह चार विकेट लेते तो वह भुवनेश्वर की बराबरी पर आते जबकि पांच विकेट उन्हें भुवनेश्वर से आगे ले जाते लेकिन वह दो विकेट ही ले सके.
फाइनल में पुणे को एक रन से हराकर तीसरी हार यह खिताब जीतने वाली मुंबई के दो गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. जसप्रीत बुमराह ने 15 मैचों में 20 विकेट लिए हैं. वह तालिका में तीसरे स्थान पर हैं जबकि मिशेल मैक्लेघन 14 मैचों में 19 विकेट लेकर चौथे स्थान पर हैं.