नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम कल हुए मुकाबले में पंजाब से 19 रनों से हार गई. एक बार फिर बैंगलोर के सभी धुरंधर मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने से चूक गए. विराट कोहली के लगातार खराब प्रदर्शन और उनकी टीम को मिल रही हार को लेकर एबीपी न्यूज ने भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज़ हरभजन सिंह से बात की.



विराट कोहली के इस प्रदर्शन पर हरभजन सिंह ने कहा, “इतनी बड़ी टीम को लेकर अगर आप इतने मैच हार जाते हैं, तो आपको निराशा तो होती ही है.” 



हरभजन ने विराट के खेलने के तरीके को लेकर कहा, “विराट उन चैम्पियन खिलाड़ियों में से हैं जिन्हें हार से नफरत है. वो लगातार ऐसे मैच हार रहे हैं जिनमें से कई मैच उनकी टीम जीत भी सकती थी.”



हरभजन ने विराट कोहली के निराश होने पर कहा, “ये सीज़न आरसीबी के लिए जैसा घट रहा है मुझे नहीं लगता कि आईपीएल में ऐसा सीज़न कभी आरसीबी ने देखा होगा. यही वजह है कि विराट बहुत ज्यादा निराश हैं. एक कप्तान के तौर पर ऐसे प्रदर्शन के बाद निराश होना लाज़िमी है.”



हरभजन से जब पूछा गया कि जिस तरह से विराट इस वक्त परेशान नजर आ रहे हैं, क्या चैम्पियन्स ट्रॉफी पर भी इसका असर देखने को मिलेगा. इस सवाल के जवाब में हरभजन ने कहा, “नहीं, वो एक अलग फॉर्मेट का खेल है. 50 ओवर का खेल एकदम अलग होता है और 20 ओवर का खेल अलग. 50 ओवर के खेल में आपको बैटिंग और बॉलिंग के लिए काफी टाईम मिलता है, जबकि 20 ओवर के खेल में ऐसा नहीं है. विराट जल्दी ही टी-20 फॉर्मेट को अपने दिमाग से निकाल देंगे.”



कल पंजाब और बैंगलोर के बीच हुए मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 138 रन बनाए थे. इतने कम रनों के लक्ष्य के बावजूद भी विराट कोहली के चैलेंजर्स ने इस मैच को 19 रनों गंवा दिया.