विराट कोहली ने आज इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला. उससे पहले वो नेट्स में प्रैक्टिस करते भी दिखाई दिए. उन्होंने अपने फैंस के लिए लिखा- Can’t wait to get back onto the field. Almost there now, 14th April यानि मैदान में वापसी का इंतजार अब नहीं हो रहा है. मैं वापसी के लिए लगभग तैयार हूं- 14 अप्रैल.
14 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेलना है. विराट के इस करीब 5 सेकंड के वीडियो को मंगलवार रात नौ बजे तक करीब तेरह लाख लोग देख चुके थे.
यही वजह है कि दुनियाभर के गेंदबाजों को आज की रात नींद नहीं आएगी. उन्हें पता है कि विराट कोहली के सामने गेंदबाजी करने का मतलब क्या होता है. आईपीएल के इस सीजन में अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हालत भी बहुत अच्छी नहीं है. ऐसे में विराट कोहली जिन इरादों के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में हैं वो हर कोई जानता और समझता है.
विराट के बिना टीम की हिलती डुलती नैया
इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक 3 मैच खेले हैं. इन तीन मे से दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी को पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 35 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. दूसरे मुकाबले में बैंगलोर ने दिल्ली को 15 रनों से हराया. फिर तीसरा मुकाबला बैंगलोर के लिए अच्छा नहीं रहा, जहां किंग्स इलेवन पंजाब ने उसे 8 विकेट के बड़े अंतर से मात दी. तीसरे मैच में एबी डीविलियर्स ने 46 गेंद पर 89 रन बनाए लेकिन उनके अलावा टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा.
बैंगलोर की टीम रणनीति के मामले में एक पक्ष पर और कमजोर दिख रही है. आईपीएल के ट्रेंड बताते हैं कि अभी तक बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों को जीत ज्यादा मिली है. बावजूद इसके बैंगलोर की टीम ये तय नहीं कर पा रही है कि उसे पहले बल्लेबाजी करनी है या बाद में. टॉस जीतने के बाद भी उसने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इसके नतीजे मिले जुले रहे हैं. विराट की वापसी के साथ ही टीम में वो आत्मविश्वास भी लौटेगा कि उनका ‘ मैच फिनिशर’ मैदान में वापस आ गया है. इस बात से शायद ही कोई इंकार करेगा कि विराट कोहली मौजूदा दौर के सबसे बड़े ‘मैच फिनिशर्स’ में शुमार हैं.
विराट कोहली के ‘वो’ रिकॉर्ड्स जो गेंदबाजों को डराते हैं
विराट कोहली की वापसी से दुनिया भर के गेंदबाज यूं ही नहीं डरते. ऐसे आंकड़े हैं जो उन्हें डराते हैं. पिछले सीजन में विराट कोहली ने 16 मैचों में 973 रन बनाए थे. उनकी औसत 81 से ज्यादा की थी और स्ट्राइक रेट डेढ़ सौ के पार. गेंदबाजों को डराने वाली बात ये भी है कि इन 973 रनों में 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल थे. पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में विराट कोहली पहले नंबर पर थे. दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर थे, ये बताना इसलिए जरूरी है क्योंकि विराट कोहली ने डेविड वॉर्नर के मुकाबले एक मैच कम खेला था लेकिन उनसे सवा सौ रन ज्यादा बनाए थे.
इस सीजन के शुरू होने तक विराट कोहली ओवरऑल यानि पिछले 9 साल के आईपीएल में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 139 मैच में 4110 रन बनाए थे. इसमें 4 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं. फिलहाल सुरेश रैना उनसे आगे निकल गए हैं. वो 4171 रन बना चुके हैं. इसमें से 73 रन उन्होंने इस सीजन में बनाए हैं.
आपको फिर याद दिला दें कि कंधे में चोट की वजह से विराट कोहली अभी इस सीजन में एक भी मैच के लिए मैदान में नहीं उतरे हैं. हालिया ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली को कंधे में चोट लग गई थी. इसी चोट की वजह से वो कंगारूओं के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेले थे. हालांकि उस मैच से पहले नेट्स में उन्हें कंधे पर किटबैग टांगकर ले जाते सभी ने देखा था. यानि विराट के कंधे की तकलीफ उस वक्त से ही कम होने लगी थी.
तब से लेकर अब तक करीब तीन हफ्ते का समय और बीत गया है. जाहिर है इन तीन हफ्तों में विराट कोहली को अपनी फिटनेस सुधारने और उसे जांचने का और मौका मिल गया है. जिसके बाद उन्होंने मैदान में वापसी की बेचैनी जाहिर कर दी है. वैसे भी अगर सीजन में प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो शुरू से ही कमर कसनी होगी. पिछले सीजन में उनकी टीम फाइनल में हार गई थी. इस बार वो कसर भी मिटानी है.