IPL के दसवें सीजन की शुरूआत आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच से हो रही है. इन दो टीमों में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिनपर आज सभी की निगाहें होंगी. आरसीबी की ओर से आज सबसे ज्यादा जिनसे उम्मीदें होंगी वो खिलाड़ी हैं क्रिस गेल. वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम में भी कई बड़े नाम हैं. आज के मैच में युवराज सिंह और डेविड वार्नर पर अपनी टीम को जिताने का दारोमदार सबसे ज्यादा है.

आइए आपको इन दोनों टीमों के कुछ अनजानें आंकड़ों से रू-ब-रू कराते हैं:-

साल 2011 के बाद हुए IPL के 6 टूर्नामेंट्स में आरसीबी की टीम ने अपने सभी पहले मुकाबले जीते हैं.

वहीं बात अगर सनराइजर्स हैदराबाद की करें तो इस टीम ने पिछले तीन IPL टूर्नामेंट्स में खेले गए अपने पहले सभी मैच गवाएं हैं.

डेविड वार्नर का बल्ला आरसीबी के खिलाफ खूब चलता है इस बात की गवाह है उनकी ये सात पारियां. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए वार्नर ने आरसीबी के खिलाफ 7 मैचों में 7 अर्धशतक बनाए हैं. उनकी पारियां कुछ इस प्रकार हैं- 61,59,57,52,58,92,69.

आपको बता दें कि आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल 20- ओवर मैच के करियर में 10 हजार रन बनाने के बेहद करीब पहुंच गए हैं. गेल को 10 हजार रन के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए सिर्फ 63 रनों की दरकार है.