IPL 2017: बल्लेबाजी के साथ अपनी खेल भावना से भी युवराज सिंह ने जीत सबका दिल
नई दिल्ली: दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए 40वें मुकबाले में हैदराबाद के अनुभवी खिलाड़ी युवराज सिंह ने अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपने व्यवहार से भी सब का दिल जीत लिया.
सबसे पहले युवराज सिंह ने बल्लेबाजी के दौरान 41 गेंदों में शानदार 70 रनों की अहम पारी खेली. युवराज सिंह के इस बेहतरीन पारी की ही बदौलत हैदराबाद की टीम 185 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई. अपनी इस पारी के दौरान युवराज ने शानदार 1 छक्का और 11 चौके जड़े.
मैच के दौरान फिल्डिंग करने आए युवराज सिंह उस वक्त खेल भवाना का सुंदर परिचय दिया जब, दिल्ली के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत के जूतों का लैस खुल गया था. पंत ने लैस बांधने के लिए डगआउट में अपने साथी खिलाड़ी की ओर इशारा किया. पंत की इस असहज स्थिति को युवराज समझ गए और वह क्रीज पर पंत के पास पहुंचे और उनके जूतों के लैस बांध दिए.
यह देखकर स्टेडियम में बैठे तमान दर्शक और कॉमेंट्री कर रहे लोगों ने भी युवराज सिंह की तारीफ की. इस तस्वीर को आईपीएल के ट्विटर अकाउंट से भी शेयर किया गया है. युवी के इस व्यवहार की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है.