जैसे-जैसे इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए ऑक्शन की तारीख करीब आती जा रही है वैसे-वैस टीम भी अपनी रणनीति बनाने में लग गई है. चार जनवरी को हुए रिटेन पॉलिसी में सभी टीमों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी को टीम के साथ बनाए रखा.
एक तरफ जहां मुंबई इंडियंस ने अधिकतम तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया तो वहीं कई टीमों ने दो-दो खिलाड़ियों को रिटेन किया लेकिन पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स और अब तक खिताब का इंतजार कर रही किंग्स इलेवन पंजाब ने सिर्फ एक खिलाड़ी को रिटेन किया. ऐसे में इन टीमों के पास ऑक्शन के समय पॉकेट में ज्यादा पैसे होंगे जिसका इस्तेमाल बेहतरीन खिलाड़ियों के लिए कर पाएंगे.
ऑक्शन से पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी रणनीति का खुलासा किया है. सबसे अधिक कप्तान बदलने वाली टीम ने नए सीजन के लिए अपनी भावी योजना बना ली है. टीम एक बार फिर विदेशी कप्तान के साथ मैदान में उतरना चाहती है और इस काम के लिए उनकी नजर साउथ अफ्रीका के दिग्गज कप्तान फाफ डूप्लेसिस पर टिकी है.
एक क्रिकेट वेबसाइट से फ्रेंचाइजी के सीईओ सतीश मेनन ने कहा 'भले ही पिछले 10 सीजन में टीम का हाल बुरा रहा लेकिन किस्मत एक दिन जरूर बदलेगी. बुरे दौर में भी फैन्स टीम के साथ रहे और आगे भी बने रहेंगे. नए सीजन के लिए हमने नई तैयारी की है और हमारी नजर फाफ डूप्लेसी पर है, जिन्हें टीम कप्तान बनाना चाहता है.'
फाफ सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े थे. टीम के बैन होने के बाद उन्हें पुणे सुपरजाइंट ने अपने साथ जोड़ा लेकिन पिछले दो साल वो चोट की वजह से कुल 8 ही मैच खेल पाए. अब तक खेले 53 आईपीएल मैच में उन्होंने 127 के स्ट्राइक रेट से 1295 रन बनाए हैं.
आपको बता दें कि किंग्स ने सिर्फ स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को 6.75 करोड़ में टीम के साथ जोड़ा. जबकि उनके पास तीन राईट टू मैच के साथ कुल 67.5 करोड़ रुपये बचे हैं. आईपीएल के 11वें सीजन के लिए ऑक्शन 27 और 28 जनवरी को बैंगलुरू में होगा.