क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ के लिए बाजार सजने की तैयारी में है. विश्व के कुल 1122 खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के ऑक्शन में अपने भाग्य को आजमाएंगे. खिलाड़ियों की नीलामी 27 और 28 जनवरी को होगी जिसमें पहली बार इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जोए रूट भी शामिल होंगे. रूट के शामिल होने के बाद निश्चित तौर पर ऑक्शन में नया रोमांच पैदा होगा और हर फ्रेंचाइजी की नजर उन पर होगी.


आईपीएल काउंसिल की ओर से हर टीमों को खिलाड़ियों की लिस्ट दे दी गई है जिसमें 281 कैप्ड प्लेयर,838 अनकैप्ड प्लेयर और तीन खिलाड़ी एसोशिएट देश के हैं. भारत के कुल 778 खिलाड़ी नीलामी के लिए उपलब्ध होंगे.


आईपीएल की ओर से कैप्ड प्लेयरों के लिए बेस प्राइस के चार ऑपशन दिए हैं जो कि 50 लाख,1 करोड़, 1.5 करोड़ और 2 करोड़ के हैं. भारतीय क्रिकेट के कई दिग्गजों ने खुद को 2 करोड़ के बेस प्राइस में रखा है जिसमें गौतम गंभीर,हरभजन सिंह और युवराज सिंह भी शामिल हैं. गौतम गंभीर आईपीएल के शुरुआती तीन साल दिल्ली डेयरडेविल्स से खेलते दिए जिसके बाद उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने जोड़ा. केकेआर के साथ उनका सफर बेहद शानदार रहा और टीम को दो बार विजेता बनाया. लेकिन इस बार केकेआर ने उन्हें रिटेन नहीं किया.


दूसरी तरफ हरभजन सिंह आईपीएल के उन खिलाड़ियों में शामिल रहे जिन्हें पहले सीजन से 10 सीजन तक एक ही टीम से खेलते देखा गया लेकिन अब मुंबई इंडियंस ने उनसे नाता तोड़ लिया है.


कभी आईपीएल के सबसे मंहगे खिलाड़ी बनने वाले युवराज सिंह ने भी अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रखी है. युवराज 10 सीजन में कुल पांच टीम से खेल चुके हैं. इनके अलावा भारतीय वनडे और टी 20 टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल, टी 20 के सबसे धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल, टी 20 एक्स्पर्ट ड्वाइन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड के साथ न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कलम ने भी खुद को सबसे बड़े बेस प्राइस में रखा है.


वहीं बीसीसीआई द्वारा पांच महीने के लिए बैन किए युसूफ पठान ने खुद को 75 लाख के बेस प्राइस में रखा है. एक समय केकेआर ने इनके लिए करोड़ों खर्च किए थे. वहीं पिछले आईपीएल में अन सोल्ड रहने वाले इरफान पठान 50 लाख के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में दिखेंगे.

2 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ी -
आर अश्विन, युजवेन्द्र चहल, शिखर धवन, गौतम गंभीर, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एम विजय, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, कर्ण शर्मा, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, रॉबिन उथप्पा.

विदेशी खिलाड़ी -
रशीद खान, पॅट कमिंस, जेम्स फॉल्कनर, जोश हाजलवुड, मिशेल जॉनसन, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोनिस, मिशेल स्टार्क, कैमरून व्हाइट, इयोन मॉर्गन, लियाम प्लंकेट, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक, कोरी एंडरसन, ब्रेंडन मैकुलम , क्विंटन डी कॉक, कॉलिन इंग्राम, एंजेलो मैथ्यूज, ड्वेन ब्रावो, क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड.

1.5 करोड़ बेस प्राइस -
एरोन फिंच, अमित मिश्रा, डेविड मिलर, एविन लुईस, फाफ डु प्लेसिस, हैरी गुर्नी, हाशिम अमला, जेसन होल्डर, जेसन रॉय, जयदेव उनाडकट, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, कागीसो रबादा, केन विलियमसन, कुलदीप यादव, काइल एबॉट, लेंडल सिमंस, मार्क वुड, माइकल क्लिंजर, मोईन अली, मोहित शर्मा, मोइज हेनरीक्स, नाथन कोल्टर-नाइल, नाथन लियोन, पीटर हेंडकॉम्ब, रवि बोपारा, शॉन मार्श, स्टीवन फिन, ट्रैविस हेड, ट्रेंट बोल्ट, वाशिंगटन सुंदर.

1 करोड़ बेस प्राइस -
एडम ज़ांपा, एलेक्स हेल्स, एंड्रयू टाइ, बेन कटिंग, कार्लोस ब्राथवेट, क्रिस जॉर्डन, डेल स्टेन, डैनियल क्रिस्तियन, ड्वेन स्मिथ, जेसन बेहेरेन्द्रफ, जेपी डुमिनी, लसिथ मलिंगा, मनीष पांडे, मिशेल मैकलेनाघन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, इमरान ताहिर , मुस्तफाजुर रहमान, पार्थिव पटेल, पियुष चावला, सैम बिलिग्स, सैमुएल बद्री, संजू सैमसन, शाकिब अल हसन, शेन वाटसन, टिम साउथी, टॉम करीरान, तैमल मिल्स, उमेश यादव, विनय कुमार, ऋद्धिमान साहा