सीएसके में हो रही है दिग्गजों की वापसी- दो साल के बैन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सजीन के साथ में वापसी कर रही है. टीम ने ऑक्शन से पहले महेन्द्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रविन्द्र जडेजा को रिटेन पॉलिसी के तहत अपने साथ जोड़ा. प्लेयर के बाद टीम की नजर सपोर्ट स्टाफ पर थी और फ्रेंचाइजी ने अपने ही पूर्व खिलाड़ियों को इस काम के लिए चुना.



सबसे पहले मिस्टर क्रिकेट माने जाने वाले माइकल हसी को बल्लेबाजी कोच के रूप में जोड़ा तो वहीं अब टीम ने हेड कोच और बॉलिंग कोच के लिए भी टीम के पूर्व खिलाड़ी को ही अपने साथ लिया है. पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी के आने के साथ ही न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और टीम के पूर्व कोच स्टीफन फ्लेमिंग की वापसी होगी और ऐसा ही हुआ. फ्लेमिंग हेड कोच के रूप में टीम के साथ जुड़ेंगे.

वहीं पहले तीन सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स के साथ रहने वाले भारत के पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी को टीम का बॉलिंग कोच बनाया गया है. आईपीएल इतिहास में पहली हैट्रिक लेने वाले बालाजी पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के बॉलिंग कोच थे. दूसरी तरफ आईपीएल की सबसे चर्चित फ्रेंचाइजी सीएसके ने ट्रेनर ग्रेगरी किंग और फिजियो टॉमी सिमसेक को भी बरकरार रखा है.

फ्लेमिंग टीम पर बैन लगने से पहले भी सीएसके के कोच थे. टीम पर बैन लगने के वो दो साल के लिए राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के कोच बने.  हसी भी 2008 से 2013 तक चेन्नई के साथ थे.

तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद टीम की नजर अब ऑक्शन पर है जहां वो अपने दो राइट टू मैच के साथ आर अश्विन और ड्वेन ब्रावो को टीम में बनाए रख सकते हैं.  आईपीएल 2018 के लिए ऑक्शन 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरू में आयोजित होंगे.