कोलकाता: आईपीएल 2018 के 33वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए हैं. केकेआर को जीत के लिए अब 178 रन बनाने होंगे.
कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनके गेंदबाज चेन्नई को चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने से नहीं रोक पाए.
चेन्नई के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 25 गेंदों में चार छक्कों और एक चौके की मदद से नाबाद 43 रनों की पारी खेली. नके अलावा शेन वाटसन ने 25 गेंदों पर 36 रन बनाए जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल हैं. सुरेश रैना ने 31 रनों का योगदान दिया.
इससे पहले फाफ डुप्लेसी ने शेन वॉटशन के साथ मिलकर 15 गेंद में 27 रन बनाकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले अंबाटी रायडू इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. रायडू 17 गेंद में 21 रनों की पारी खेली.
कोलकाता के लिए पीयूष चावला और सुनील नरेन ने दो-दो विकेट लिए. कुलदीप यादव को एक सफलता मिली.