गेल की बल्लेबाजी देख राहुल ने कहा- विरोधियों के लिए अब आई बुरी खबर
गेल की इस पारी को दूसरे छोर से देखने वाले लोकेश राहुल ने अब विरोधी टीमों को चेतावनी दे दी है. राहुल ने कहा कि गेल फॉर्म में वापसी करने वाले गेल से अब विरोधी टीम बच के रहे.
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में रविवार को पहली बार टी 20 के किंग क्रिस गेल का जलवा देखने को मिला. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए डेब्यू करते हुए गेल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धमाकेदार अर्द्धशतकी पारी खेल दी. गेल की इस पारी को दूसरे छोर से देखने वाले लोकेश राहुल ने अब विरोधी टीमों को चेतावनी दे दी है. राहुल ने कहा कि गेल फॉर्म में वापसी करने वाले गेल से अब विरोधी टीम बच के रहे.
गेल ने कल चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 22 गेंद में अपना दूसरा सबसे तेज अर्द्धशतक बनाया और टीम के विशाल स्कोर की नींव रखी.
शानदार फॉर्म में चल रहे राहुल ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह हमारी टीम के लिए शानदार खबर है और अन्य टीमों के लिए बुरी खबर कि क्रिस गेल गेंद को काफी अच्छी तरह हिट कर रहे हैं. हम सभी को पता है कि वह ऐसा खिलाड़ी है जो अकेले दम पर मैच जिता सकता है और विरोधी आक्रमण को ध्वस्त कर सकता है और उसने ऐसा ही किया.’’
आईपीएल ऑक्शन में गेल दो बार अनसोल्ड रहे थे. अंत में किंग्स इलेवन पंजाब ने दो करोड़ के बेस प्राइस पर उन्हें खरीदा.
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अपना अगला घरेलू मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी.
सनराइजर्स के खिलाफ योजना के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल में सभी टीमें अच्छी हैं, हम अपनी योजना के अनुसार खेलेंगे और अपने मजबूत पक्षों पर ध्यान देंगे. हम देखेंगे कि हम कहां सनराइजर्स हैदराबाद को पछाड़ सकते हैं.’’
सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि गेल काफी अच्छा खेले और इसने अंतर पैदा किया. उन्होंने हालांकि साथ ही कहा कि पंजाब की टीम को 200 रन से कम पर रोककर उनके गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया क्योंकि विरोधी टीम एक समय 220 से अधिक रन बनाने की ओर बढ़ रही थी.
उन्होंने कहा, ‘‘दूसरे हाफ में गेंदबाजी काफी अच्छी रही क्योंकि हम कुछ विकेट हासिल करने में सफल रहे, दबाव बनाया. इसलिए मैं इस प्रयास से प्रभावित हूं.’’