नई दिल्ली/हैदराबाद: बीती रात राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइज़र्स हैदराबाद के गेंदबाज़ों ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए विरोधी टीम पंजाब को बुरी तरह से धवस्त कर दिया. बीती रात हैदराबाद ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की और छोटे से दिख रहे लक्ष्य का बचान करते हुए 13 रनों से जीत हासिल कर ली.


लेकिन 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम को एक वक्त पर क्रिस गेल और केएल राहुल ने शानदार शुरूआत दी. दोनों बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की. लेकिन केएल राहुल के विकेट के बाद मैच एक दम से पलट गया.


क्रिस गेल ने कल रात 22 गेंदों में 23 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 2 छक्के और एक चौका भी लगाया. लेकिन मोहम्मद नबी की गेंद पर स्टम्पिंग से बचने के लिए गेल ने बल्ले की जगह अपने लंबे-लंबे पैरों का प्रयोग किया तो मैदान पर और मैच देख रहे सभी दर्शक इसे देखते रह गए.


कप्तान केन विलियमसन ने अफागनिस्तान के स्टार मोहम्मद नबी को दूसरा ओवर सौंपा. इस ओवर की आखिरी गेंद पर गेल चहल-कदमी करते हुए क्रीज़ से बाहर निकल आए. लेकिन नबी की चतुराई भरी गेंद को भांप नहीं पाए और गेंद सीधे विकेटकीपर रिद्धीमन साहा के दस्तानों में चली गई.


गेंद पकड़ते ही साहा ने गेल को स्टंप करने के लिए बेल्स उड़ाई. जैसे ही साहा ने बेल्स उड़ाई सभी को लगा मानो क्रिस गेल ने अपना विकेट गंवा दिया. क्योंकि पहली नज़र में देखने पर ये साफ लग रहा था कि गेल अपना बल्ला लेकर वापस क्रीज़ में नहीं पहुंचे.


लेकिन क्रिस गेल अपने लंबे-लंबे पैरों को स्ट्रेच करते हुए कुछ इस अंदाज़ में क्रीज़ पर लौट आए कि उन्हें बल्ले की ज़रूरत ही नहीं पड़ी. रीप्ले में ये साफ हो गया कि क्रिस गेल बेहद फुर्तिले अंदाज़ में वापस क्रीज़ में पहुंच गए. हालांकि उनका खुद का विकेट बचाने का ये अंदाज़ में बेहद अनोखा था. 


देखें वीडियो: